गर्भवती महिलाओं की देखभाल के लिए MP सरकार की पहल, शुरू होगा AI जेनरेटेड सुमन सखी चैटबॉट
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश में एक ऐसा अभियान है जो समाज के सभी तबकों के हित से जुड़ा है. इसका खास मकसद गर्भावस्था के दौरान महिलाओं की देखभाल, बड़े जोखिम की वजहों की पहचान करना और सरकारी योजनाओं की जानकारियों को डिजिटल तकनीक से लाभार्थियों तक पहुंचाना है. आपको बता दें कि इस अभियान को और गति देते हुए मध्य प्रदेश सरकार अब इसमें कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानी AI की मदद लेने जा रही है.
मध्य प्रदेश सरकार इस संबंध में AI जेनरेटेड एक चैटबॉट सेवा शुरू करने जा रही है. इस सेवा का नाम सुमन सखी चैटबॉट (SUMAN SAKHI Chatbot) है. इस चैटबॉट सेवा का मकसद महिलाओं तक स्वास्थ्य योजनाओं और सेवाओं की जानकारियों को आसानी से पहुंचाना है. यह पहल गर्भावस्था के दौरान महिलाओं के स्वास्थ्य की देख रेख करना है. सरकार को आशा है कि एआई जेनरेटेड चैटबॉट से जरूरतमंदों पर सेवा संबंधी जानकारी तेजी से पहुंचेगी.






