मध्यप्रदेश
भोपाल: किन्नर का भेष, तंत्र-मंत्र का डर, लड़कों से रिलेशन और एक मर्डर; साड़ी पहनकर हैवान बन जाता था रेलवे कर्मचारी
गले में माला, होठों पर लिपस्टिक, माथे पर टीका और बदन पर लाल साड़ी… ये कहानी है एक सनकी रेलवे कर्मचारी ओमप्रकाश की, जोकि महिलाओं का शृंगार करके किन्नर का भेष बना लेता था. फिर वह लड़कों को अपने कमरे में बुलाता था. जो लड़के उसकी बात नहीं मानते थे, उनको तंत्र विद्या का डर दिखाता था. उसने ऐसा कर के कई लड़कों को अपनी जाल में फंसाया. बस एक लड़का, जिसका नाम कमल था, उसने डटकर विरोध किया, लेकिन इसी साहस की कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. कमल की ओमप्रकाश ने बेरहमी से हत्या कर दी.
घटना मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की रेलवे कॉलोनी की है. यहां रेलवे कर्मचारी ओमप्रकाश (उम्र 55 वर्ष) ने एक युवक कमल नेपाली की बीते 4 सितंबर को बेरहमी से हत्या कर दी थी. अब पुलिस ने ओमप्रकाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.






