ब्रेकिंग
बिना अनुमति हॉस्टल निर्माण पर 2 विभागों में तू-तू मैं-मैं, जीवाजी विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का झटका... टायर फटते ही भड़की आग, चिल्लाता रहा ट्रक ड्राइवर, अंत में जलती बस के आगे ट्रक लेकर कूदा सोनचिरैया अभ्यारण्य में लकड़ी माफियाओं की घुसपैठ, तस्करों से वन विभाग की मुठभेड़ मकर संक्रांति पर यहां भगवान खुद उड़ाते हैं पतंग, अद्भुत है बुरहानपुर के इस मंदिर की मान्यता बागेश्वर धाम पहुंचे रशियंस, साधु जी सीता राम के लगाए जयकारे, मकर संक्रांति से पहले लिया बाबा का आशीर... भोपाल में दूषित पानी को लेकर 'जल सुनवाई', बीमारियों के सबूत लेकर पहुंचे लोग वर्दी का अहंकार! गोरखपुर में फॉरेस्ट गार्ड ने किसान को सड़क पर जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होत... पार्टी, शराब और फिर कत्ल! मामूली बात पर बॉयफ्रेंड ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, दहला देने वाला खु... बेटे को बनाया 'लड़की', फिर करवाया जानलेवा स्टंट; रील बनाने वाले माता-पिता पर टूटा कानून का डंडा रील्स की दीवानगी ने तोड़े शादी के सपने! बाइक स्टंट के दौरान बड़ा हादसा, लहूलुहान हुआ जोड़ा
विदेश

नेपाल: ओली के हटते ही क्यों होने लगी बालेंद्र शाह को अंतरिम पीएम बनाने की मांग?

नेपाल में विद्रोह की आग धधक रही है और इसकी लपटें नेपाल की संसद तक पहुंच चुकी हैं. आंदोलन की इस आग ने संसद तक को जला डाला. सोशल मीडिया बैन के बाद भड़की इस हिंसा से पूरा नेपाल सुलग रहा है. पीएम केपी शर्मा ओली समेत कई मंत्रियों के घर फूंक दिए गए. कई मंत्रियों की पिटाई गई. जारी हिंसा के बीच केपी शर्मा ओली ने प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. ओली के इस्तीफे के बाद बालेंद्र शाह को अंतरिम पीएम बनाने की मांग हो रही है. बालेंद्र शाह काठमांडू के मेयर हैं. नेपाल के प्रदर्शनकारी उनके समर्थन में हैं.

बालेंद्र शाह की अगर बात करें तो वह युवाओं के काफी चहेते हैं. ओली के इस्तीफे के बाद उनका (बालेंद्र शाह) भी सामने आया है. बलेन शाह ने कहा कि देश के हत्यारे (केपी शर्मा ओली) ने गद्दी छोड़ दी है. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से अपील करते हुए कहा कि Gen-Z संयम बरतें और देश की संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं. शाह ने ये भी कहा कि वह सेना प्रमुख से भी बातचीत के लिए तैयार हैं.

बालेंद्र शाह के फेवर में प्रदर्शनकारी

प्रदर्शनकारी भी बालेंद्र शाह के फेवर में हैं. उनका कहा मानते हैं क्योंकि उन्होंने खुद इस प्रदर्शन का समर्थन किया था. सोमवार को उन्होंने साफ साफ कहा था कि कोई भी राजनीतिक दल, नेता या कार्यकर्ता इस विरोध प्रदर्शन का इस्तेमाल अपने हितों के लिए न करें. शाह ने कहा कि यह प्रदर्शन 28 साल से कम उम्र के युवाओं के लिए है. शाह ने खुद को भी इससे दूर रखा क्योंकि उनकी उम्र 35 साल है.

ओली के घोर विरोधी हैं बालेंद्र

उनके इस बयान के बाद से ही ये लगने लगा कि कहीं इस प्रदर्शन के पीछे बालेंद्र शाह तो नहीं. सवाल और भी कई उठने लगे. क्या बालेंद्र ने ही नेपाल के युवाओं को इस प्रदर्शन के लिए उकसाया. यह इसलिए क्योंकि बालेंद्र और ओली एक दूसरे के घोर विरोधी माने जाते हैं. ओली के साथ लंबे समय से उनका टकराव रहा है. बालेंद्र ओली के कट्टर विरोध रहे हैं. यही कारण है कि ओली के इस्तीफे के बाद बालेंद्र शाह ने उन्हें (केपी शर्मा ओली) देश के हत्यारा कहा. ओली और बालेंद्र के बीच पहले भी तनाव रहा है.

कौन हैं बालेंद्र शाह?

बालेंद्र शाह काठमांडू सिटी के मेयर हैं. इसके साथ ही वो एक रैपर भी हैं. उन्होंने 2022 में मेयर पद का चुनाव जीता था. वह काठमांडू सिटी के 15वें मेयर हैं. टाइम मैगजीन ने उन्हें 2023 में उन्हें टॉप 100 की लिस्ट में रखा था. 27 अप्रैल 1990 को काठमांडू के नरदेवी में जन्मे बलेन शाह सिविल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट हैं. इसके अलावा वो स्ट्रक्चरल इंजीनियरिंग में मास्टर भी हैं. वह एक संगीत निर्माता भी हैं.

Related Articles

Back to top button