मध्यप्रदेश
हिंसा की आग में जल रहा नेपाल, बिहार के 6 जिलों के बॉर्डर सील, पर्यटकों की एंट्री बैन
नेपाल में युवाओं का आंदोलन अब उग्र हो गया है. इंटरनेट मीडिया पर पाबंदी के बाद भी आंदोलन समाप्त होता नहीं दिख रहा है. नेपाल में उग्र प्रदर्शनों के बीच बिहार हाई अलर्ट पर है. बिहार के छह जिले जो नेपाल से सटे हैं वहां पुलिस के साथ-साथ सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं.
नेपाल से सटे बिहार के छह जिलों पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल और किशनगंज की अंतरराष्ट्रीय सीमा को सील कर दिया गया है. ये कदम बिहार पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर उठाया गया है. पर्यटकों की आवाजाही पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. स्थानीय लोगों की भी गहन जांच-पड़ताल की जा रही है, उसको बाद ही उनको आने-जाने की इजाजत मिल रही है.






