उत्तरप्रदेश
बॉयफ्रेंड से शादी के बाद बोली दुल्हन- ये तो मेरा भाई है, पुराने पति संग रहना चाहती हूं, मुझे जबरन…
उत्तर प्रदेश के अमेठी में एक सप्ताह पहले ही एक शख्स ने अपनी पत्नी की शादी उसके बॉयफ्रेंड से करवा दी थी. मगर अब इस कहानी में नया ट्विस्ट आया है. पत्नी ने कहा कि पति ने जबरन उसकी शादी करवा दी. जिससे शादी करवाई है, वो उसका प्रेमी नहीं बल्कि भाई है.
दरअसल, पति ने पहले दावा किया कि उसकी पत्नी का शादी से पहले से ही एक युवक संग अफेयर था. शादी के बाद भी वो उससे संपर्क में थी. मैं भी नीले ड्रम में पैक नहीं होना चाहता. इसलिए पत्नी की शादी मैंने उसके प्रेमी से करवा दी. अब पत्नी ने कहा- मैं तो पति से ही प्यार करती हूं. मेरा कोई बॉयफ्रेंड नहीं है. मेरे पति ने जबरन मेरी शादी मेरे भाई से करवा दी. पति ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसका खुद किसी और महिला से अफेयर है.






