मध्यप्रदेश
ट्रक ने 15 गाड़ियों को मारी टक्कर, एक की मौत… हादसे के बाद इंदौर में तनाव
इंदौर के एयरपोर्ट रोड सोमवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसके बाद लोगों ने बवाल काट दिया. दरअसल, एक तेज रफ्तार ट्रक चालक ने 15 से 20 गाड़ियों को टक्कर मार दी, जिससे गाड़ियों पर सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान घायलों में एक की मौत हो गई. वहीं दो की हालत गंभीर बनी हुई है.
घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर ही ट्रक को आग के हवाले कर दिया और जमकर हंगामा काटा. हादसा और आगजनी की सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की टीम ट्रक में लगी आग को बुझाने में जुट गई. घटनास्थल पर अभी भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. एडिशनल डीसीपी आलोक शर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं और लोगों को समझाने-बुझाने में जुटे हैं.






