राजस्थान
जोधपुर से खत्म होगा जाम, यमुना एक्सप्रेसवे जैसा बनेगा रिंग रोड; इन इलाकों में महंगी होगी जमीन… किसान होंगे मालामाल

राजस्थान के जोधपुर में 300 फीट चौड़ी आउटर रिंग रोड बनाई जाएगी. जोधपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) मास्टर डवलपमेंट- 2031 के तहत यमुना एक्सप्रेसवे की तर्ज पर शहर के लिए 300 फीट चौड़ी आउटर रिंग रोड बनाने की तैयारी में है. इस आउटर रिंग रोड का निर्माण जोधपुर में बढ़ते ट्रैफिक के दबाव को कम करने के साथ-साथ रिफाइनरी और इंडस्ट्रियल इलाकों को जोड़ने के लिए किया जाएगा.
इस महत्वकांक्षी परियोजना के लिए जल्द ही जोधपुर विकास प्राधिकरण की ओर से डीपीआर यानी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करवाने की बात सामने आ रही है. रिपोर्ट तैयार कराने के लिए कंसलटेंट नियुक्त किए जाएंगे. फिर इस प्रस्ताव को को जेडीए की कार्य समिति में रखा जाएगा. इसके बाद डीपीआर बनाने का काम शुरू होगा. जेडीए की ओर से इस प्रोजेक्ट पर कामं शुरू कर दिया गया है.