ब्रेकिंग
छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों को दीपावली गिफ्ट, 17-18 अक्टूबर को वेतन, दैनिक वेतनभोगियों को भी भुगतान जैसलमेर हादसा: 'मानक ताक पर रखकर बनी थी बस', जांच कमेटी ने माना- इमरजेंसी गेट के सामने लगाई गई थी सी... 'कांतारा चैप्टर 1' ने किया गर्दा! 15 दिन में वर्ल्डवाइड ₹679 करोड़ पार, विक्की कौशल की 'छावा' से महज... वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ... शेयर बाजार में धन वर्षा! सिर्फ 3 दिनों में निवेशकों की संपत्ति ₹9 लाख करोड़ बढ़ी, सेंसेक्स और निफ्टी... त्योहारी सीजन में सर्वर हुआ क्रैश: IRCTC डाउन होने से टिकट बुकिंग रुकी, यात्री बोले- घर कैसे जाएंगे? UP पुलिस को मिलेगी क्रिकेटरों जैसी फिटनेस! अब जवानों को पास करना होगा यो-यो टेस्ट, जानिए 20 मीटर की ... दिन में सोना अच्छा या बुरा? आयुर्वेद और आधुनिक विज्ञान क्या कहता है, किन लोगों को नहीं लेनी चाहिए 'द... प्रदूषण का 'खतरा' घर के अंदर भी! बढ़ते AQI से बचने के लिए एक्सपर्ट के 5 आसान उपाय, जानें कैसे रखें ह... शरीयत में बहुविवाह का नियम: क्या एक मुस्लिम पुरुष 4 पत्नियों के होते हुए 5वीं शादी कर सकता है? जानें...
पंजाब

लुधियाना के इस इलाके में डरे-सहमे लोग, आधा दर्जन घरों में हो गया कांड

लुधियाना: टिब्बा इलाके के अटल नगर में 2 चोरों ने इलाके के 6 घरों में घुसकर सोए हुए लोगों पर नशीली स्प्रे कर उन्हें बेहोश कर दिया और घरों से करीब 10 मोबाइल और 50 हजार रुपए चुरा लिए। घटना का पता तब चला, जब परिवार सुबह लेट नींद से जागे। फिर घर में सामान बिखरा और चोरी हुआ देखकर पुलिस को सूचना दी जिसके बाद थाना टिब्बा के अंतर्गत आती चौकी सुभाष नगर की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस कोजांच में एक सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज मिली जिसमें 2 युवक नजर आए जिनके हाथों में स्प्रे की बोतल भी पकड़ी हुई थी। पुलिस ने फुटेज कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी है।

मामले की जानकारी देते हुए साहुल ने बताया कि देर रात को सभी परिवार लगभग 11 बजे तक तो जाग रहे होते हैं। 12 बजे के करीब सभी परिवार सोए थे और देर रात को अज्ञात व्यक्ति दीवार फांदकर एक घर में घुस आए। उन्होंने अंदर घुसते ही सो रहे पारिवारिक सदस्यों पर स्प्रे किया जिसके बाद वे बेहोश हो गए थे। आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया। आरोपी एक-एक कर 6 घरों में घुसे और वहां से 10 मोबाइल फोन और करीब 50 हजार रुपए की नकदी चुरा ले गए।

इसके साथ ही घर से बैग और अन्य सामान भी साथ ले गए। सुबह जब नींद खुली तो सिर चकरा रहा था जिसके बाद देखा तो बाकी लोग भी बेहोशी जैसी हालत में थे। पता चला कि एक नहीं बल्कि 6 घरों में ऐसा हुआ है। चोरी का पता चलते ही इलाके में दहशत फैल गई। कुछ ही दूरी पर खाली प्लाट में बैग और कपड़े पड़े मिले जोकि उन्होंने घर से चुराए थे। उन्होंने पुलिस को इसी शिकायत दी। उधर, चौकी सुभाष नगर के इंचार्ज ए.एस.आई. गुरदियाल सिंह ने बताया कि आरोपी सी.सी.टी.वी. कैमरे में कैद हो गए हैं। फुटेज कब्जे में ले ली गई है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button