ब्रेकिंग
बिहार कांग्रेस में सियासी भूचाल! प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ एक गुट ने बुलाई गुप्त बैठक, बोले- 'अब इंकला... कोर्ट में उमर खालिद के वकील का बड़ा दांव: "केवल बयान पर आधारित केस, कोई ठोस सबूत नहीं", क्या मिलेगी ... सेना का इको-फ्रेंडली मिशन: युद्ध के मैदान से पहले पर्यावरण की जंग! भारतीय सेना के बेड़े में 113 ई-बस... PCB को दोहरा झटका! भारत के बाद अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान में खेलने से किया इनकार, त्रिकोणीय सीरीज ... दिवाली पर 'थामा' का धमाका! आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म की एडवांस बुकिंग में मची जबरदस्त धूम, पहले ही द... गाजा सीजफायर पर संकट: हमास की 'यह शर्त' बनी बड़ी रुकावट, क्या फिर टूट जाएगा शांति का सपना? रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: महंगाई के बावजूद धनतेरस पर ₹50,000 करोड़ के पार जाएगा सोना-चांदी का कारोबार सोने पर सुहागा! जियो फाइनेंस के 'गोल्ड 24K डेज' में 2% अतिरिक्त सोना और लकी ड्रॉ, ऑफर सीमित समय के ल... धनतेरस का महाभोग: धन के देवता कुबेर को चढ़ाएं यह खास मिठाई, बरसने लगेगा अपार धन! दिवाली ग्लो टिप्स: सुपर्णा त्रिखा का अचूक घरेलू उपचार, जिससे आपका चेहरा तुरंत चमक उठेगा
उत्तरप्रदेश

गोरखपुर: NEET छात्र की हत्या मामले में कुख्यात पशु तस्कर रहीम का एनकाउंटर… नेपाल भागने की फिराक में था, 4 अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की हत्या मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मर्डर केस से जुड़े कुख्यात पशु तस्कर रहीम को पुलिस ने मुठभेड़ में पकड़ लिया है. पुलिस की जवाबी फायरिंग में रहीम के पैर में गोली लगी है. उसे घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस केस में दीपक और उसके 3 अन्य साथियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस के मुताबिक, रहीम नेपाल भागने की फिराक में था, लेकिन कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के भेड़ी घाट ढाडी टोले में पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया. इस दौरान हुई मुठभेड़ में वह जख्मी हो गया. इसके अलावा उसके दो साथी छोटू और राजू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस का कहना है कि इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है.

पशु तस्करों ने की दीपक की हत्या

सोमवार देर रात गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र के भट्ठा चौराहे पर छात्र दीपक गुप्ता की हत्या कर दी गई थी. बताया गया कि पशु तस्कर पिकअप गाड़ियों से इलाके में पहुंचे थे और फर्नीचर की दुकान का शटर तोड़ने की कोशिश कर रहे थे. इसी दौरान ग्रामीणों और दीपक ने उन्हें रोकने का प्रयास किया.

पिकअप से भाग रहे बदमाशों का दीपक ने स्कूटी से बदमाशों का पीछा किया. इसी बीच, स्कूटी फिसल गई और वह जख्मी होकर जमीन पर गिर गया. तभी बदमाश उसे पिकअप में लादकर ले गए. उसकी लाश गांव से चार किमी दूर मिली. इस घटना के बाद पूरे गांव में आक्रोश है.

परिजन का आरोप- दीपक को गोली मारी गई थी

परिजनों का आरोप है कि दीपक को गोली मारी गई थी, जबकि पुलिस इसे सिर में चोट लगने से हुई मौत बता रही है. परिवार ने सभी आरोपी पशु तस्करों का एनकाउंटर करने की मांग की है. एसएसपी राज करण ने बताया कि एक अभियुक्त अजब हुसैन को पहले ही अरेस्ट कर लिया गया था. इसके अलावा पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी रहीम को अरेस्ट किया गया है. वहीं, दो अन्य आरोपी छोटू और राजू को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Related Articles

Back to top button