पंजाब
प्रवासियों को लेकर बोले SSP! विरोध करने वालों और मकान मालिकों को कह दी ये बातें

खन्ना: पिछले कुछ दिनों से पंजाब के कई इलाकों में यह अफवाह फैल रही थी कि प्रवासियों को पंजाब में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी। कुछ संगठन प्रवासियों के अधिकारों को सीमित करने की मांग भी उठा रहे थे। इसी बीच खन्ना की एसएसपी डॉ. ज्योति यादव का प्रवासियों को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।
डॉ. ज्योति यादव ने कहा कि हर व्यक्ति जो भारत का नागरिक है उसे संविधान के अनुसार हर व्यक्ति के समान अधिकार हैं। संविधान हर नागरिक को दूसरी जगह जाकर काम करने का अधिकार देता है। इसलिए खन्ना में बाहरी और इलाके के नागरिक जैसी कोई बात नहीं है और होनी भी नहीं चाहिए।
इसके साथ ही एस.एस.पी. यादव ने यह भी कहा कि अगर कोई भी मकान मालिक अपने घर में किसी को किराए पर रखता है, तो उसका फर्ज है कि वह किरायेदार का पुलिस वेरिफिकेशन करवाए और यह अनिवार्य है।