पोते को छोड़ने जाती महिला को करते थे अश्लील कमैंट्स, जब किया विरोध तो बीच सड़क…

लुधियाना: हैबोवाल के बल्लो के रोड पर अश्लील कमैंट्स करने से मना करने गुस्साए दंपत्ति ने महिला से मारपीट करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए और र्दुव्यवहार किया। हमले के दौरान जख्मी हुई महिला ने थाना हैबोवाल की पुलिस को शिकायत दी।
पुलिस ने जांच के बाद महिला के बयान पर नेता जी पार्क के रहने वाले गुरदित्त व उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस को दिए बयान में महिला ने बताया कि उक्त आरोपी गुरदित्त उर्फ के.जी सिंह उनके पड़ोस में रहता है और बिजली की दुकान करता है। जब वह हर रोज अपने पोते को स्कूल वैन छोड़ने के लिए जाती है और उसकी दुकान के आगे से निकलती है तो उक्त आरोपी उसको अश्लील कमैंट करता है। उसे कई बार ऐसा न करने के लिए मना किया गया है।
15 सितम्बर को जब वह अपने पौत्रे को स्कूल वैन से लेने के लिए गई तो उक्त आरोपी ने उसे फिर अश्लील कमैंट किया। उसने इस बात का विरोध जताया तो उक्त आरोपी ने उससे मारपीट करनी शुरू कर दी। उसकी पत्नी भी मौके पर आ गई और उसकी पत्नी ने उसे गले से पकड़ लिया और उसके कपड़े फाड़ दिए और आरोपी ने उसे गलत ढंग से पकड़ कर र्दुव्यवहार करना शुरू कर दिया। जब शोर सुन कर आस पड़ोस के लोग इक्ट्ठे हुए तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकियां देते हुए मौके से चले गए। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।






