पुलिस नाकाबंदी दौरान हाथ लगी सफलता, 2 व्यक्ति गिरफ्तार

दीनानगर : गुप्त सूचना के आधार पर आने-जाने वाले वाहनों की जांच के दौरान, जी नगर पुलिस ने दो व्यक्तियों को चूरा पोस्त और 1700 रुपये की ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए, डीएसपी दीनानगर राजिंदर मिहनास ने कहा कि ए.एस.आई. रमेश कुमार ने पुलिस पार्टी के साथ नाकाबंदी करके आने वाले चैकिंग वाहनों के संबंध में नेशनल हाईवे पनियाड़ नजदीक नाका लगाया हुआ था जबकि पठानकोट की ओर से आ रहे एक व्यक्ति को शक के आधार पर रोका गया और उसकी तलाशी ली गई।
ड्राइवर की सीट के पीछे से 5 किलो 550 ग्राम चूरा पोस्त और 1700 रुपये की ड्रग मनी से भरा एक प्लास्टिक बैग बरामद किया गया। जिसके बाद जांच कर सुखदीप सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी पुरोवाल अराईया व चरणजीत सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी गुरदास नंगल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दोनों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई।