ब्रेकिंग
बिहार कांग्रेस में सियासी भूचाल! प्रदेश अध्यक्ष के खिलाफ एक गुट ने बुलाई गुप्त बैठक, बोले- 'अब इंकला... कोर्ट में उमर खालिद के वकील का बड़ा दांव: "केवल बयान पर आधारित केस, कोई ठोस सबूत नहीं", क्या मिलेगी ... सेना का इको-फ्रेंडली मिशन: युद्ध के मैदान से पहले पर्यावरण की जंग! भारतीय सेना के बेड़े में 113 ई-बस... PCB को दोहरा झटका! भारत के बाद अफगानिस्तान ने भी पाकिस्तान में खेलने से किया इनकार, त्रिकोणीय सीरीज ... दिवाली पर 'थामा' का धमाका! आयुष्मान-रश्मिका की फिल्म की एडवांस बुकिंग में मची जबरदस्त धूम, पहले ही द... गाजा सीजफायर पर संकट: हमास की 'यह शर्त' बनी बड़ी रुकावट, क्या फिर टूट जाएगा शांति का सपना? रिकॉर्ड तोड़ खरीदारी: महंगाई के बावजूद धनतेरस पर ₹50,000 करोड़ के पार जाएगा सोना-चांदी का कारोबार सोने पर सुहागा! जियो फाइनेंस के 'गोल्ड 24K डेज' में 2% अतिरिक्त सोना और लकी ड्रॉ, ऑफर सीमित समय के ल... धनतेरस का महाभोग: धन के देवता कुबेर को चढ़ाएं यह खास मिठाई, बरसने लगेगा अपार धन! दिवाली ग्लो टिप्स: सुपर्णा त्रिखा का अचूक घरेलू उपचार, जिससे आपका चेहरा तुरंत चमक उठेगा
पंजाब

वृद्ध महिला को कुर्सी पर बांध कर मारपीट, मुंह पर मुक्के मारे… घर में मौजूद इस शख्स पर शक

सिरसा:  शहर की राम कालोनी में आज दिन-दिहाड़े लूट की वारदात सामने आई। वकील के घर की नौकरानी व दो लूटेरों ने वारदात को अंजाम दिया। नौकरानी घर के बाहर खड़ी रही और लुटेरे अंदर वारदात को अंजाम देते रहे। बताया गया है कि दो लोग घर में घुसे और कमरे में मौजूद महिला को कुर्सी पर बैठाकर कपड़े से बांध दिया। महिला शोर न मचाए इसलिए उसके मुंह पर मुक्के और कपड़े से बांध दिया। इस दौरान स्कूल से लड़की (महिला की पोती )भी घर आई जिसे नौकरानी से कुछ नहीं बताया।

 नौकरानी बाहर खड़ी थी व लड़की को लेकर भीतर ले गई। लुटेरों ने उसे भी कमरे में बंद कर दिया। बताया गया है कि लुटेरे अलमारी खोलकर भीतर रखी नकदी व सोने-चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। नौकरानी पांच तारीख को ही काम पर लगी थी और नेपाल की रहने वाली थी। वह भी लुटेरों के साथ ही गई।

वारदात के बाद लड़की ने परिवारजनों को सूचना दी। इसके बाद एडवोकेट विजय बंसल व उसका पुत्र अजय बंसल मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद डीएसपी संजीव कुमार व सिविल लाईन थाना प्रभारी प्रदीप कुमार पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गए। पुलिस कैमरे पर कुछ भी कहने बचती नजर आई । वहीं का दावा है किया कि शीघ्र ही घर की नौकरानी व लुटेरों को काबू कर लिया जाएगा।

 एडवोकेट विजय बंसल ने बताया कि दिन-दिहाड़े लूट हुई है। 10 से 15 लाख रूपये का नुकसान हुआ है। अलमारी में रखी नकदी व सोने-चांदी के आभूषण ले गए है। घर में पांच दिन तारीख को काम करने के लिए नेपाल की नौकरानी रखी थी। वारदात के समय वह घर के बाहर खड़ी थी। उसकी मिलीभगत से ही लूट हुई है। दो लुटेरों ने वारदात को अंजाम दिया है। लूट के बाद नौकरानी व लुटेरे फरार हो गए। घर में मौजूद उसकी पत्नी के साथ मारपीट की गई व उसके कुर्सी पर बांधकर वारदात को अंजाम दिया गया है।

Related Articles

Back to top button