ब्रेकिंग
हेरिटेज स्ट्रीट इलाके में मची अफरा-तफरी, डरे लोग इस बार बिक्रम मजीठिया जेल में मनाएंगे दिवाली! Court ने सुनाया ये सख्त फैसला दिवाली से पहले Action में मान सरकार, अधिकारियों को जारी किए सख्त आदेश दिवाली पर रद्द हुई छुट्टियां! जारी हो गए नए आदेश, पढ़ें.. पटियाला के पूर्व मेयर संजीव शर्मा बिट्टू फिर कांग्रेस में शामिल पंजाब का ये जिला कर दिया सील! बढ़ाई सुरक्षा, हर तरफ पुलिस तैनात लुधियाना में कारोबारी के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके से मिली पर्ची ने उड़ाए सबके होश BSF जवानों ने बरामद किया ड्रोन , अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज दिवाली से पहले पावरकॉम का बड़ा Action , पढ़ें पूरी खबर DIG भुल्लर की बढ़ी मुश्किलें! एक दर्जन बैंक खाते फ्रीज, पढ़ें अब तक का Update
मध्यप्रदेश

ASI भर्ती में आयु छूट न मिलने से 3 लाख अभ्यर्थी अपात्र, कमलनाथ ने खोल दिया मोर्चा, सरकार से की ये मांग

भोपाल : मध्य प्रदेश में ASI भर्ती विवादों में आ गई है, आयु में छूट न मिलने के कारण करीब 3 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए अपात्र हो गए हैं। इस मुद्दे को लेकर कमलनाथ ने सरकार  पर निशाना साधा है और आयु में छूट देने की मांग की है। कमलनाथ ने X पर लिखा है…  प्रदेश में आयोजित होने वाली पुलिस एएसआई भर्ती परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट नहीं देने से क़रीब 3, लाख अभ्यर्थी परीक्षा देने के लिए अपात्र हो गए हैं।

PunjabKesari

जबकि वस्तु स्थिति यह है कि कोविड महामारी के कारण दो वर्ष तक बहुत सी परीक्षा नहीं हो सकी और तब सरकार ने स्वयं यह घोषणा की थी कि भविष्य में होने वाली भर्ती परीक्षाओं में अभ्यर्थियों को आयु सीमा में तीन वर्ष तक की छूट दी जाएगी।

यह बड़े आश्चर्य का विषय है कि परीक्षा की प्रक्रिया तय करने वालों को सरकार के बनाए नियम का या तो पता नहीं है या वह पालन नहीं करना चाहते। यह पहला मौक़ा नहीं है जब किसी भर्ती प्रक्रिया में इस तरह के नियम बनाए गए हैं, इससे अभ्यर्थियों को नुक़सान हो।

मैं सरकार से माँग करता हूँ कि आयु सीमा में छूट का प्रावधान तत्काल लागू किया जाए ताकि लाखों छात्रों के साथ अन्याय न हो। लिहाजा कमलनाथ ASI अभ्यर्थियों के लिए मैदान में उतर आए हैं और सरकार के साथ ही भर्ती एजेंसी से आयु में छूट की मांग की है।

Related Articles

Back to top button