मध्यप्रदेश
सियासी घमासान! कथा की अनुमति रोके जाने पर धीरेंद्र शास्त्री ने ममता बनर्जी को घेरा

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कोलकाता में कथा कार्यक्रम को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जब तक ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री रहेंगी, तब तक वे बंगाल में कथा नहीं करेंगे. शास्त्री ने बताया कि उनका पश्चिम बंगाल का कार्यक्रम तय था, लेकिन वहां से परमिशन कैंसिल हो गई. उन्होंने कहा कि अभी हमें पश्चिम बंगाल जाना था, लेकिन दीदी ने हमें मना कर दिया. परमिशन कैंसिल हो गई है, अब जब तक दीदी हैं, हम वहां नहीं जाएंगे. दादा आएंगे तो जरूर जाएंगे.