दिल्ली/NCR
दिल्ली सरकार मिलावट पर सख्त, स्वास्थ्य मंत्री ने दिए सघन जांच के निर्देश

त्योहारों के मौके पर खाद्य पदार्थों मिलावट होना कोई नई बात नहीं है. दुकानदार पनीर, खोया, मिठाई समेत कई चीजों में मिलावट करते हैं. इस बीच त्योहारी सीजन को देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर पंकज कुमार सिंह ने आज सोमवार (6 अक्टूबर) को खाद्य सुरक्षा विभाग, दिल्ली सरकार के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की.
इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट को निर्देश दिए कि पूरी दिल्ली में सघन निरीक्षण अभियान चलाया जाए, ताकि त्योहारों के दौरान बिकने वाले पनीर, खोया, मिठाई, मसाले समेत सभी खाद्य पदार्थ सुरक्षा और स्वच्छता के मानकों पर पूरी तरह खरा उतरें. स्वास्थ्य विभाग और फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीमें मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार छापेमारी की कार्रवाई में जुटी हैं.