दिल्ली/NCR
अरविंद केजरीवाल को मिली बड़ी राहत, लंबे इंतजार के बाद केंद्र ने सरकारी आवास किया अलॉट

केंद्र सरकार की ओर से आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सरकारी आवास अलॉट कर दिया गया है. केजरीवाल को 95 लोधी एस्टेट नंबर का सरकारी बंगला आवंटित किया गया है. दिल्ली हाइकोर्ट की पिछली सुनवाई में केंद्र से 10 दिन में घर देने की बात कही थी.
राष्ट्रीय पार्टी के संयोजक होने की वजह से केजरीवाल दिल्ली में सरकार द्वारा आवंटित सरकारी आवास के हकदार हैं. केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय (Union Housing and Urban Affairs Ministry) के संपदा निदेशालय की ओर से आवंटन में देरी को देखते हुए आम आदमी पार्टी के नेता ने दिल्ली हाई कोर्ट का रुख किया था. कोर्ट के समक्ष सरकार ने 25 सितंबर को यह जानकारी दी थी कि केजरीवाल को अगले 10 दिनों के अंदर बंगला आवंटित कर दिया जाएगा.