हल्दी या बेसन…चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो के लिए किसका फेस पैक है ज्यादा बेहतर?
ग्लोइंग और बेदाग स्किन को हर किसी को पसंद होती है. महिलाएं इसके लिए अक्सर महंगे -महंगे ट्रीटमेंट और प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन कई बार केमिकल होने की वजह से ये साइड इफेक्ट भी कर सकते हैं. ऐसे में अब कई महिलाएं घरेलू नुस्खो की तरफ रूख कर रही हैं. जिसमें सबसे पॉपुलर है हल्दी और बेसन का यूज करना. ये दोनों ही चीजें ऐसी हैं, जिनका इस्तेमाल सदियों से सौंदर्य निखारने के लिए किया जा रहा है.
हल्दी में एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं. साथ ही एंटीऑक्सीडेंट होने की वजह से ये चेहरे की रंगत निखारने के लिए भी असरदार है. वहीं, बेसन एक नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है, जो चेहरे से गंदगी को साफ कर स्किन को नेचुरल ग्लो देता है. लेकिन अगर आपको इंस्टेंट ग्लो चाहिए तो महिलाएं कंफ्यूज हो जाती हैं, कि हल्दी और बेसन में से किसका इस्तेमाल किया जाए? तो चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं इसका जवाब.
दाग-धब्बों के हटाए हल्दी का फेस पैक
हल्दी में एंटी-एजिंग और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो चेहरे से दाग-धब्बे हटाने से लेकर इंफ्लामेशन को करती रहीत है और एजिंग प्रोसेस को कम करने में भी मददगार है. साथ ही ये स्किन को एक्सफोलिएट करती है और चेहरे को एक नेचुरल चमक देती है. एंटीऑक्सीडेंट होने की वदजह से ये स्किन को फ्री रेडिकल्स से भी बचाने का काम करती है.
बेसन निखारे चेहरे की रंगत
बेसन का फेस पैक भी महिलाएं काफी इस्तेमाल करती हैं. बेसन नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है और चेहरे से गंदगी को साफ कर एक चमकदार स्किन देता है. इसके अलावा ये ऑयली स्किन वालों के लिए काफी असरदार है क्योंकि चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल को अब्जॉर्ब कर एक फ्रेश लुक देता है. खास बात की ये पोर्स के अंदर तक जाकर उन्हें गहराई से साफ करता है और मुंहासों को रोकने का काम करता है. इससे चेहरे नेचुरली ग्लो करता है.
बेसन या हल्दी में कौन है ज्यादा बेहतर?
बेसन और हल्दी दोनों ही चेहरे को चमकाने और रंगत को निखारने में मददगार हैं. लेकिन अगर इंस्टेंट ग्लो की बात की जाए तो बेसन ज्यादा अच्छा ऑप्शन है. बेसन चेहरे की गंदगी को अंदर से साफ करता है, जिससे चेहरा इंस्टेंट निखर जाता है और एक फ्रेश लुक मिलता है. हालांकि, हल्दी भी एक बेहतरीन ऑप्शन है. हल्की का फेस पेक लगाने से चेहरे की रंगत धीरे-धीरे निखरती हैं लेकिन इसका असर लंबे समय तक रहता है.






