ब्रेकिंग
विकसित गुना के लिए ज्योतिरादित्य सिंधिया का मास्टर प्लान, 2050 तक का देखिए पूरा खाका मध्य प्रदेश में SIR की तूफानी रफ्तार, 93 प्रतिशत डिजिटलाइजेशन पूरा, 6 जिलों ने चौंकाया रतलाम के किसानों अनूठी हसरत! करारे कैश से 2 बोरी यूरिया और बंद हो जगराता पेट दर्द को हल्के में न लें, इंदौर में महिला के पेट से निकले 15 किलो के 2 ट्यूमर स्टेज पर वरमाला पहने खड़ी रही दुल्हन, मांग न पूरी होने पर उल्टे पैर भागा दूल्हा ABVP ने RGPV के खिलाफ खोला मोर्चा, यूनिवर्सिटी के अफसरों ने 8 करोड़ की FD हड़पी ! मध्य प्रदेश की ऋषिका को पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड, 65 किग्रा वजन उठा दिखाया दमखम साइक्लोन दितवाह पड़ा कमजोर, 3 दिनों बाद छत्तीसगढ़ में बढ़ेगी सर्दी कांकेर जिले में स्वास्थ्य से जुड़े 179 पदों पर संविदा भर्ती, ANM, नर्सिंग ऑफिसर, फिजियोथैरेपिस्ट जैस... मिशन वात्सल्य योजना के तहत वैकेंसी, शासकीय बाल देखरेख संस्था के लिए मंगवाए गए आवेदन
मध्यप्रदेश

हैवानियत की हद: हत्या के बाद लाश के टुकड़े-टुकड़े किए, बोरी में भरकर पानी से भरे गड्ढे में फेंका

भोपाल। कोलार के बैरागढ़ चिचली के पास स्थित साउथ एक्सटेंशन कॉलोनी में मंगलवार दोपहर एक खाली प्लाट में पानी से भरे गड्ढे से एक अज्ञात व्यक्ति के सड़े-गले शरीर के टुकड़े एक बोरी से बरामद हुए। जिसे देखकर लोगों की हालत खराब हो गई। पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में हत्या करने के बाद शव के किसी धारदार हथियार से टुकड़े करने के बाद उसे बोरी में भरकर फेंका गया है।

लाश 25 दिन से ज्यादा पुरानी होने की वजह से यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि जिसकी हत्या हुई वो पुरुष था या महिला। प्रारंभिक जांच में पुलिस को आशंका है कि व्यक्ति की हत्या कर उसके शरीर के टुकड़े किए गए और उन्हें बोरे में भरकर पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया गया। बोरा पानी की सतह पर न आ सके, उसमें पत्थर भरकर डुबोया गया था।

पुलिस के मुताबिक मंगलवार दोपहर करीब तीन बजे पुलिस को सूचना मिली थी कि कॉलोनी के बच्चे दोपहर में खेल रहे थे, तब वह प्लाट के पास पहुंचे तो मानव शरीर के पैर पानी में दिखाई दिए, जिससे बच्चे डर गए और घर जाकर अपने स्वजनों को बताया। इसके बाद रहवासियों की भीड़ खाली प्लाट के पास पहुंचे और मानव अंग को देखकर पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा

मानव अंग देखकर प्लाट से मोटर पंप लगाकार पानी निकलना शुरू किया तो एक बोरा नजर आया, उसे खोला तो उसमें एक लाश मिली। पुलिस पानी को मोटर पंप की मदद से निकाल रही थी ताकि शव के अन्य हिस्सों की तलाश किए जा सकें। वहीं, फॉरेंसिक टीम को भी जांच के लिए मौके पर बुलाया गया है।

Related Articles

Back to top button