ब्रेकिंग
गांव की महिला को प्रेग्नेंसी से गंभीर खतरा, प्रोटोकॉल छोड़ हाल जानने पहुंचे सागर कलेक्टर फिल्मी स्टाइल में रुकी वैन, पति ने किया पत्नी और बच्चों को किडनैप, CCTV में कैद वारदात बुरहानपुर में ट्रासंफॉर्मर चोरों से त्रस्त किसान पहुंचे पुलिस के पास तो मिली अजीब सलाह बिना अनुमति हॉस्टल निर्माण पर 2 विभागों में तू-तू मैं-मैं, जीवाजी विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का झटका... टायर फटते ही भड़की आग, चिल्लाता रहा ट्रक ड्राइवर, अंत में जलती बस के आगे ट्रक लेकर कूदा सोनचिरैया अभ्यारण्य में लकड़ी माफियाओं की घुसपैठ, तस्करों से वन विभाग की मुठभेड़ मकर संक्रांति पर यहां भगवान खुद उड़ाते हैं पतंग, अद्भुत है बुरहानपुर के इस मंदिर की मान्यता बागेश्वर धाम पहुंचे रशियंस, साधु जी सीता राम के लगाए जयकारे, मकर संक्रांति से पहले लिया बाबा का आशीर... भोपाल में दूषित पानी को लेकर 'जल सुनवाई', बीमारियों के सबूत लेकर पहुंचे लोग वर्दी का अहंकार! गोरखपुर में फॉरेस्ट गार्ड ने किसान को सड़क पर जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होत...
देश

ब्रिटिश PM कीर स्टार्मर के स्वागत के लिए मुंबई तैयार, भारत और ब्रिटेन के झंडों की रोशनी में नहाया BMC मुख्यालय

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर 8 से 9 अक्टूबर तक भारत के आधिकारिक दौरे पर आएंगे. ऐसे में मुंबई में उनके स्वागत की जोर शोर से तैयारी चल रही है. खास बात ये है कि बीएमसी मुख्यालय को भारत और यूनाइटेड किंगडम (यूके) के झंडों की रोशनी से सजाया गया है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है. यहां से गुजरने वाले लोग भी इस नजारे को देख रहे हैं. यह चमकदार सजावट दोनों देशों के बीच स्थायी मित्रता और साझेदारी का प्रतीक थी. बीएमसी मुख्यालय ब्रिटिश काल में बना था जो आज भी मुंबई के प्रशासनिक ढांचे का केंद्र है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री आज बुधवार (8 अक्टूबर) से दो दिन के भारत दौरे पर आ रहे हैं. यह उनका भारत का पहला आधिकारिक दौरा होगा. पीएम स्टार्मर के साथ इस दौरे में करीब 100 से ज्यादा बिजनेस लीडर्स, यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर और सांस्कृतिक क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां आ रही हैं. विदेश मंत्रालय के अनुसार प्रधानमंत्री स्टार्मर 9 अक्टूबर को मुंबई में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. इस दौरान दोनों नेता विजन 2035 के तहत भारत-ब्रिटेन के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी (Comprehensive Strategic Partnership) के विभिन्न क्षेत्रों में हुई प्रगति की समीक्षा करेंगे.

भारत और ब्रिटेन के बीच कई अहम मुद्दों पर होगी चर्चा

बैठक के बाद राजभवन में प्रधानमंत्री मोदी और ब्रिटिश प्रधानमंत्री स्टार्मर की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी, जहां दोनों देश आपसी संबंधों को और मजबूत करने के संकल्प को दोहराएंगे. इस दौरे का मकसद भारत-ब्रिटेन द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करना है. बताया जा रहा है कि इस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच व्यापार, निवेश और तकनीकी सहयोग जैसे अहम मुद्दों पर बातचीत होगी. भारत-UK कंप्रेहेंसिव इकोनॉमिक एंड ट्रेड एग्रीमेंट (CETA) पर भी चर्चा होगी, जिसे भारत-यूके फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) भी कहा जाता है. अगर इस समझौते को ब्रिटिश संसद से मंजूरी मिल जाती है तो दोनों देशों के बीच 90% से ज्यादा सामानों पर टैरिफ खत्म हो जाएगा.

ग्लोबल फिनटेक फेस्ट में हिस्सा लेंगे दोनों देशों के पीएम

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को मुंबई में ग्लोबल फिनटेक फेस्ट (GFF) में हिस्सा लेंगे. इस दौरान भारत-UK टेक्नोलॉजी सिक्योरिटी इनीशिएटिव (TSI) पर चर्चा की जाएगी. इस पहल के जरिए टेलीकॉम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), क्वांटम कंप्यूटिंग, बायोटेक्नोलॉजी और क्रिटिकल मिनरल्स जैसे क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा. मोदी और स्टार्मर क्षेत्रीय और वैश्विक महत्व के मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. दोनों नेता उद्योग विशेषज्ञों, नीति निर्माताओं और नवप्रवर्तकों के साथ भी बातचीत करेंगे.

Related Articles

Back to top button