ब्रेकिंग
RSS के 100 साल पूरे, संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी; क्या-क्या बदलेगा? तेजाब हमले के बाद 16 साल की लड़ाई, आखिर क्यों बरी हो गए शाहीन के आरोपी? क्रिस्मस के दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगा सोना-चांदी का कारोबार, ये रही 2026 की हॉलिडे लिस्ट वरदान नहीं, मुसीबत भी बन सकता है AI! इन सलाहों से रखें दूरी कम बजट में क्रिसमस सेलिब्रेशन, इन यूनिक तरीकों से बच्चे होंगे खुश उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर… जानें कैसा रहेगा आज तीनों पहाड़ी राज्यों का मौसम इंद्रेश उपाध्याय ने खत्म किया विवाद: यादव समाज की नाराजगी के बाद जारी किया माफीनामा, सफाई में दी अपन... कर्नाटक में 'मौत का सफर': ट्रक से टकराते ही आग का गोला बनी स्लीपर बस, 9 यात्री जिंदा जले पीएम मोदी का क्रिसमस संदेश: पवित्र प्रार्थना सभा में शिरकत की, ईसाई समुदाय को दीं प्रभु यीशु के जन्म... अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास...
देश

नवजोत सिद्धू की सियासी वापसी पर सस्पेंस: प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद पंजाब की राजनीति में हलचल

लगातार क्रिकेट मैचों में कमेंट्री कर रहे और मुंबई में कई रियलिटी शो में बजौर जज काम कर रहे पूर्व सांसद और पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने अचानक से दिल्ली पहुंचकर प्रियंका गांधी से मुलाकात की है. माना जा रहा था कि अब नवजोत सिंह सिद्धू पूरी तरह से अपने टीवी करियर पर फोकस कर रहे हैं और राजनीति से दूरी बना चुके हैं लेकिन प्रियंका गांधी से मुलाकात करके अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तस्वीर पोस्ट करके नवजोत सिंह सिद्धू ने इन तमाम कयासों पर विराम लगा दिया है.

नवजोत सिद्धू ने इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और मुश्किल वक्त में साथ देने के लिए प्रियंका गांधी और उनके भाई राहुल गांधी का शुक्रिया भी अदा किया. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, अपनी मेंटर, प्रकाश स्तंभ और मार्गदर्शक देवदूत से मुलाकात हुई. उनके और भाई के प्रति आभारी हूं कि उन्होंने कठिन समय में मेरा साथ दिया.

सिद्धू का सफर

बता दें किसिद्धू बेहद मशहूर चेहरा हैं. वह नेता, टेलीविजन हस्ती के साथ-साथ क्रिकेटर भी रहे हैं. इसके अलावा पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भी रहे हैं. उन्होंने दो दशक तक क्रिकेट खेला. 1983-84 में अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद 1987 विश्व कप में 4 अर्धशतक लगाए. उन्होंने देश के लिए 51 टेस्ट और 136 वनडे इंटरनेशल मैच खेले.

सिद्धू अपनी छक्का मारने की क्षमता के लिए जाने जाते थे. उन्हें सिक्सर सिद्धू कहा जाता था. क्रिकेट से रिटायरमेंट के बाद कमेंट्री और टेलीविजन की ओर रुख किया. कॉमेडी शोज में जज के रूप में उन्होंने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल और बाद में द कपिल शर्मा शो में जज की भूमिका निभाई. इसके अलावा टीवी सीरियल क्या होगा निम्मो का में भी काम किया.

इतना ही नहीं बिग बॉस जैसे मशहूर रियलिटी शो में भाग लिया. सिद्धू 2004 में बाजेपी में शामिल हुए और अमृतसर से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. 2017 में कांग्रेस में शामिल हो गए और अमृतसर पूर्व से पंजाब विधानसभा के लिए चुने गए.

Related Articles

Back to top button