ब्रेकिंग
कोयला खदानों और बांगो बांध से विस्थापन का दर्द, SECL को अदानी को सौंपने की तैयारी: आलोक शुक्ला हवन कुंड बना मौत का कारण! घी डालने के लिए झुकी महिला की ओढ़नी में लगी आग, भीषण रूप से झुलसने के बाद ... केजरीवाल का गुजरात सरकार पर बड़ा हमला: 'किसानों के दमन में जुटी', AAP के 2 नेताओं की गिरफ्तारी पर गर... जैसलमेर बस हादसा: मृतकों की संख्या पर बड़ा सवाल! 22 शव निकालने के बाद भी बस में मिले कंकाल, आखिर कित... पहली बार छलका नीलम गिरी का दर्द! शादी-तलाक पर बोलीं भोजपुरी एक्ट्रेस- 'कभी खुशी का एक पल नसीब नहीं ह... विराट कोहली का बड़ा फैसला! ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले करोड़ों की प्रॉपर्टी बड़े भइया को सौंपी, क्या है... 'धर्म' को बचाने की लड़ाई: इंग्लैंड में 40 साल पुराने हिंदू मंदिर पर मंडराया खतरा, कम्युनिटी ने शुरू ... त्योहारी सीजन में SpiceJet का तोहफा: दिवाली-छठ के लिए बिहार रूट पर नई उड़ानें शुरू, यात्रियों को मिल... AI वीडियो वॉर हुआ शुरू! गूगल का नया टूल Veo 3.1 लॉन्च, OpenAI के Sora 2 को देगा सीधी टक्कर, जानें क्... दिवाली से पहले की अमावस्या है बेहद खास! नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए अपनाएं ये अचूक और सरल उप...
उत्तरप्रदेश

बांके बिहारी मंदिर में मातम: दर्शन कर लौट रहे बुजुर्ग गेट नंबर 4 के पास गिरे, दर्दनाक मौत से हड़कंप, सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

उत्तर प्रदेश के वृंदावन में प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर है. यहां बुधवार शाम दर्शन करने आए एक श्रद्धालु की मौत हो गई. मृतक की पहचान मेरठ जिले के मवाना तहसील के गांव निलोहा निवासी 55 वर्षीय कृपाल सिंह पुत्र शेर सिंह के रूप में हुई है. वह अपने परिजन के साथ ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन के लिए वृंदावन पहुंचे थे.

कृपाल सिंह बुधवार को शाम के समय मंदिर में दर्शन करने पहुंचे. मंदिर में दर्शन करने के बाद जब वे गेट नंबर चार से बाहर निकल रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे वहीं गिर पड़े. मंदिर में मौजूद श्रद्धालुओं ने तुरंत उन्हें संभाला और मंदिर प्रशासन को सूचना दी. सूचना पर मंदिर प्रशासन और पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे.

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे डॉक्टरों ने जांच की और उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाने की सलाह दी. कृपाल सिंह को एम्बुलेंस के जरिए जिला संयुक्त अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

क्या बोले जिला अस्पताल के डॉक्टर?

जिला अस्पताल के डॉक्टर डॉ पवन शर्मा ने बताया कि मृतक कृपाल सिंह मेरठ के रहने वाले थे और बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आए थे. जब तक उन्हें अस्पताल लाया गया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. उनके साथ पुलिस और परिजन भी मौजूद थे.

घटना के बाद हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य दिनेश गोस्वामी ने बताया कि कृपाल सिंह की मौत हार्ट अटैक से हुई है. उन्होंने कहा कि मंदिर प्रबंधन ने तुरंत श्रद्धालु की मदद की और प्रशासन को सूचित किया. बॉडी को अस्पताल भेजा गया है और मेरठ वापस भेजने की व्यवस्था की जा रही है.

सीसीटीवी फुटेज आया सामने

इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि कृपाल सिंह मंदिर के गेट नंबर चार के पास अचानक बेहोश होकर गिर जाते हैं. इससे पहले वे दर्शन कर मंदिर से बाहर निकल रहे थे और सामान्य दिख रहे थे. फुटेज में भीड़ ज्यादा नहीं दिखाई दे रही है, हालांकि कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उस समय मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की संख्या काफी थी.

परिजनों ने बताया कि कृपाल सिंह को अक्सर सांस फूलने की शिकायत रहती थी. भीड़ के बीच दबाव और गर्मी के कारण उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिससे संभवतः हार्ट अटैक हुआ. पुलिस के अनुसार, परिजनों ने पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया और लिखित रूप से इसकी सूचना दी. इसके बाद शव को परिवार को सौंप दिया गया.

Related Articles

Back to top button