ब्रेकिंग
नामांकन प्रक्रिया पर SC का फैसला! 'बुर्का हटाना होगा या नहीं?', चुनाव आयोग ने कहा- SIR के तहत वेबसाइ... नामांकन के बाद मची 'बिरयानी लूट'! AIMIM उम्मीदवार की पार्टी में खाने के लिए टूट पड़े लोग, सोशल मीडिय... एयर इंडिया हादसे पर सुप्रीम कोर्ट सख्त! पायलट के पिता की याचिका पर केंद्र को भेजा नोटिस, मांगी रिटाय... शरद पवार का महाराष्ट्र सरकार पर बड़ा हमला: 'किसानों का संसार उजड़ गया, सरकार ने कोई मदद नहीं की', अन... चित्तौड़गढ़ कांग्रेस में खुलकर आई गुटबाजी: ज़िला अध्यक्ष चयन बना 'शक्ति प्रदर्शन' का अखाड़ा, संगठन च... BJP ने गुजरात में की 'सबसे बड़ी सर्जरी'! सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़ सभी 16 मंत्रियों का इस्तीफा, आज ... दबंगों की क्रूरता की हद! अवैध खनन का विरोध करने पर दलित युवक पर किया पेशाब, जातिगत गालियां दीं और जम... परीक्षा से बचने का नायाब तरीका: छात्रों ने फैलाई 'प्रिंसिपल की मौत' की अफवाह, सच्चाई जानने से पहले श... यमुना में 'जहर' कौन घोल रहा? सौरभ भारद्वाज ने मंत्री प्रवेश वर्मा पर बोला सीधा हमला, 'केमिकल क्यों ड... दीपावली पर जगमग होगा मुरादाबाद, जलेंगे 11 लाख दीप, 1500 ड्रोन से दिखेगा भव्य शो
मध्यप्रदेश

कफ सीरप के बाद अब पानी का कहर! छिंदवाड़ा में दूषित पानी पीने से फैली गंभीर बीमारी, 10 लोगों की हालत नाजुक, प्रशासन पर सवाल

छिंदवाड़ा/अमरवाड़ा। स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा राजोला में उल्टी, दस्त बुखार के मरीजों का सतत उपचार किया जा रहा है। सीएमएचओ डा. नरेश गोन्नाडे ने बताया कि बुधवार को अमरवाड़ा विकास खंड के अंतर्गत ग्राम राजोला में उल्टी दस्त और बुखार के मरीजों के उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए जिला स्तरीय और विकासखंड स्तरीय गठित चिकित्सकीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। संयुक्त टीम के द्वारा सर्विलेंस कार्य किया जा रहा है। विभागीय टीम और मैदानी कार्यकर्ताओं के माध्यम से घर-घर सर्वे के दौरान 458 घरों में सर्वे किया गया है।

ग्राम राजोला के ग्राम पंचायत भवन और आंगनवाड़ी केंद्र मे दस बिस्तर का अस्थाई अस्पताल में 374 मरीजों को त्वरित इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई गई है और 141 मरीजों को आईवी फ्लूइड के माध्यम से उपचार किया जा रहा है। सभी मरीजों को आवश्यक दवाएं वितरित की गई हैं। जिला स्तरीय चिकित्सकीय टीम में डॉ धीरज दवंडे डीएचओ, डा राहुल नाग एपिडेमियोलाजिस्ट, डा हर्षवर्धन लोनकर, डा सुमित मोहबे, डा अजय राजपूत, डा. सुनील कुमार बाजिया और ब्लाक स्तरीय टीम में डा करुष ठाकुर, बीएमओ डा अहमद, आबीएसके चिकित्सक अखिलेश देशमुख बीपीएम, सीएचओ, एएनएम और एमपीडब्ल्यू और विकासखंड स्तरीय टीम के द्वारा सर्वे किया जा रहा है।

सूचना से प्रशासन हरकत में आया

गौरतलब है कि जिले के अमरवाड़ा विकासखंड के ग्राम राजोला में मंगलवार दोपहर अचानक ग्रामीणों को उल्टी-दस्त होने की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने एसडीएम अमरवाड़ा हेमकरण धुर्वे, प्रशासनिक अमला और स्वास्थ्य विभाग की टीम तत्काल गांव भेजा। जांच और इलाज के दौरान लगभग 233 लोगों का उपचार किया गया। इनमें से 93 मरीजों को ड्रिप लगाई गई, 10 गंभीर मरीजों को सिंगोड़ी अस्पताल रेफर किया गया, जबकि 150 ग्रामीणों को दवाएं दी गईं। गांव में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने 4 एम्बुलेंस की व्यवस्था की है, ताकि जरूरत पड़ने पर मरीजों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा जा सके।

टंकी को सफाई करने का निर्देश

इस गंभीर स्थिति को देखते हुए अमरवाड़ा विधायक कमलेश प्रताप शाह ने तुरंत जिला कलेक्टर हरेंद्र नारायण सिंग को फोन कर स्थिति से अवगत कराया। विधायक के निर्देश पर अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरण धुर्वे और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को तुरंत गांव पहुंचकर प्रभावितों को स्वास्थ्य सेवाएं देने का आदेश दिया गया। साथ ही, पीएचई विभाग के एसडीओ चौधरी को टंकी की सफाई कर शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि दीपक नेमा, भाजपा मंडल अध्यक्ष सोनू सरसबर, वरिष्ठ नेता डॉ. उमेश शर्मा, मुकेश सूर्यवंशी, रमेश पहलवान, प्रसादी पटेल, अमरवाड़ा एसडीएम हेमकरण धुर्वे, जनपद सीईओ जयदेव शर्मा, बीएमओ डॉ. करुष ठाकुर, तहसीलदार सृष्टि डेहरिया, तहसीलदार भूरिया, एसडीओ पीएचई चौधरी समेत कई अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button