भीड़ हिंसा के बाद राहुल गांधी का बड़ा बयान: ‘गरीबों को धमका रही है सरकार’, हरिओम के परिजनों से मुलाकात के बाद साधा निशाना

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में दलित युवक हरिओम वाल्मीकि के परिजनों से मुलाकात की. मुलाकात के बाद उन्होंने आरोप लगाया कि इनके परिजनों को घर से निकलने नहीं दिया जा रहा है, उन्हें डराया-धमकाया जा रहा है. सरकार अपराधियों को बचाने की कोशिश न करे. मृतक के परिजनों से मुलाकात के दौरान राहुल ने घटना पर शोक जताया. इससे पहले मृतक हरिओम के छोटे भाई ने राहुल से मिलने से इनकार कर दिया था और कहा कि हम सरकार से संतुष्ट हैं. कोई नेता राजनीति करने न आए. उनकी यात्रा के विरोध में पोस्टर भी लगाए गए थे.
परिवार से मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने कहा, “कुछ दिन पहले दलित अफसर ने सुसाइड किया. मैं वहां गया और आज मैं यहां आया हूं. क्राइम परिवार ने नहीं किया है. लेकिन इनको घर में बंद किया है और इन्हें डराया जा रहा है. ये सिर्फ न्याय की मांग रहे हैं.” उन्होंने आगे कहा, “इनकी लड़की को आपरेशन करवाना है, लेकिन जाने नहीं दिया जा रहा है. सरकार ने इनको बंद करा दिया है. देशभर में दलितों पर अत्याचार किया जा रहा है.” राहुल आज दिल्ली से कानपुर होते हुए फतेहपुर पहुंचे.