विदेश
वेनेजुएला पर ऑपरेशन से तनाव: दक्षिणी कमान के प्रमुख एडमिरल होल्सी ने कार्यकाल से पहले दिया इस्तीफा, ट्रंप सरकार से क्यों नाराज़ हैं बड़े अधिकारी?

वेनेजुएला में ऑपरेशन के बीच अमेरिकी सेना का एक और बड़े अधिकारी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. अमेरिकी मीडिया के मुताबिक दक्षिणी कमान के प्रमुख नौसेना एडमिरल एल्विन होल्सी ने अपना पद छोड़ दिया है. होल्सी का कार्यकाल 2027 तक था, लेकिन रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ के साथ तनाव के कारण उन्होंने पद छोड़ने का फैसला किया है.
एक्सियोस के मुताबिक होल्सी के पास वेनेजुएला बॉर्डर पर जहाजों की निगरानी का जिम्मा था. होल्सी वेनेजुएला पर अटैक नहीं करना चाहते थे, लेकिन अमेरिकी सरकार यहां पर बड़े ऑपरेशन चलाने की तैयारी में है.