52 लाख की ठगी की खबर निकली झूठी! सतना जेल के कैदियों पर लगे आरोपों को जेल अधीक्षक ने नकारा, एसपी से शिकायत दर्ज

सतना। सोशल मीडिया पर सतना केंद्रीय जेल को लेकर वायरल हो रही एक रील ने हर किसी को हैरान कर दिया। इंस्टाग्राम पर Mr Factician नाम के अकाउंट से साझा की गई रील में दावा किया गया कि जेल के बंद कैदियों ने सरकारी बैंक खाते से 52 लाख रुपए की साइबर ठगी की और रकम का हिस्सा शादी, बुलेट खरीद और जेल खर्चों में उड़ाया है। इस झूठी सूचना को लेकर जेल अधीक्षक ने सतना एसपी को पत्र लिखकर शिकायत की है।
उनका कहना है कि सतना जेल पूरी तरह सुरक्षित है और इसमें किसी भी प्रकार का साइबर ठगी का मामला सामने नहीं आया है। प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि सोशल मीडिया पर वायरल अफवाहों पर भरोसा न करें और केवल आधिकारिक जानकारी पर विश्वास करें।
जेल प्रशासन का स्पष्ट विरोध
केन्द्रीय जेल सतना की जेल अधीक्षक लीना कोष्टा ने इस वायरल वीडियो को फर्जी बताते हुए एसपी सतना को लिखित शिकायत की। जांच में स्पष्ट हुआ कि सतना जेल में ऐसा कोई मामला घटित नहीं हुआ है। वायरल रील में एडिट करके जेल का नाम जोड़ा गया था, जिससे आमजन में नकारात्मक संदेश फैल रहा था।
सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने वाले के खिलाफ कार्रवाई जरूरी
जेल अधीक्षक ने Mr Factician और अन्य संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई की मांग की है, ताकि भविष्य में इस प्रकार की भ्रामक सूचनाओं के प्रसार को रोका जा सके। वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट भी प्रशासन को संदर्भ के उपलब्ध कराए गए हैं।