मध्यप्रदेश
चित्रकूट में आस्था का सैलाब! दीपोत्सव के पहले दिन 10 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई हाजिरी, मंदाकिनी तट और कामदगिरि दिव्य रोशनी से जगमगाए

सतना। मध्य प्रदेश की धार्मिक नगरी चित्रकूट में पांच दिवसीय दीपोत्सव का भव्य शुभारंभ शनिवार को हुआ। पहले दिन ही लगभग 4 लाख श्रद्धालु धर्मनगरी पहुंचे और श्री कामदगिरि की परिक्रमा में शामिल हुए। जिनकी संख्या सुबह तक बढ़कर 10 लाख के करिब पहुच गई। अधिकारियों के अनुसार, अगले पांच दिनों में देशभर से लगभग 30 लाख श्रद्धालु दीपोत्सव में सम्मिलित होकर राजाधिराज मत्यगजेंद्र का जलाभिषेक करेंगे।