ब्रेकिंग
हेरिटेज स्ट्रीट इलाके में मची अफरा-तफरी, डरे लोग इस बार बिक्रम मजीठिया जेल में मनाएंगे दिवाली! Court ने सुनाया ये सख्त फैसला दिवाली से पहले Action में मान सरकार, अधिकारियों को जारी किए सख्त आदेश दिवाली पर रद्द हुई छुट्टियां! जारी हो गए नए आदेश, पढ़ें.. पटियाला के पूर्व मेयर संजीव शर्मा बिट्टू फिर कांग्रेस में शामिल पंजाब का ये जिला कर दिया सील! बढ़ाई सुरक्षा, हर तरफ पुलिस तैनात लुधियाना में कारोबारी के घर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके से मिली पर्ची ने उड़ाए सबके होश BSF जवानों ने बरामद किया ड्रोन , अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज दिवाली से पहले पावरकॉम का बड़ा Action , पढ़ें पूरी खबर DIG भुल्लर की बढ़ी मुश्किलें! एक दर्जन बैंक खाते फ्रीज, पढ़ें अब तक का Update
धार्मिक

छोटी दिवाली का महाउपाय! हनुमान जी के लिए जलाएं ‘ये विशेष दीपक’, संकटमोचन हर लेंगे आपकी हर बाधा

पांच दिनों के दिवाली के त्योहार की शुरुआत हो चुकी है. दिवाली पर्व का आज दूसरा दिन है. आज देश भर में छोटी दिवाली मनाई जा रही है. छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी, काली चौदस और रूप चौदस भी कहा जाता है. छोटी दिवाली के दिन मृत्यु के देवता यमराज के लिए दीपक जलाया जाता है. इस दिन हनुमान जी की भी पूजा बहुत महत्वपूर्ण मानी जाती है.

मान्यता है कि हनुमान जी ने इसी दिन जन्म लिया था. ज्योतिषियों के अनुसार, हनुमान जी की इस दिन विशेष पूजा करने से सभी दुख और पाप नष्ट हो जाते हैं. इस दिन बजरंगबली के लिए दीपक जलाए जाते हैं. आइए जानते हैं कि इस दिन बजरंगबली को कौन-से दीपक जला सकते हैं?

सरसों के तेल का दीपक

नरक चतुर्दशी की रात बजरंगबली की पूजा के समय सरसों के तेल का दीपक जरूर जलाएं. मान्यता है कि इस दिन बजरंगबली के सामने सरसों के दीपक जलाने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा आती है.

आटे का दीपक

नरक चतुर्दशी के दिन बजरंगबली की आराधना के समय आटे का दीपक जलाना भी बहुत लाभकारी माना जाता है. इस दिन आटे का दीपक जलाते समय चमेली के तेल का उपयोग करें. ऐसा करने से हनुमान जी शनि दोष से जुड़ी सभी बाधाएं दूर करते हैं.

चौमुखी दीपक

नरक चतुर्दशी के दिन हनुमान जी के सामने चौमुखी दीपक जलाना बहुत शुभ माना जाता है. हनुमान जी के लिए यह दीपक जलाकर घर के ईशान कोण में रखें. चौमुखी दीपक शुद्ध देशी घी या सरसों के तेल का जलाएं.

हनुमान जी के पूजा का शुभ मुहूर्त ( Choti Diwali 2025 Hanuman Ji Puja Subh Muhurat)

हिंदू पंचांग के अनुसार इस वर्ष कार्तिक कृष्ण चतुर्दशी की तिथि आज यानी 19 अक्तूबर को दोपहर 1:51 बजे शुरू होगी. ये तिथि कल यानी 20 अक्तूबर को दोपहर 3:44 बजे तक रहेगी. इस दौरान छोटी दिवाली की पूजा आज रात में होगी. पूजा का सर्वश्रेष्ठ समय आज रात 11:41 बजे से लेकर 20 अक्तूबर की मध्यरात्रि 12:31 बजे तक रहेगा. इस समय हनुमान जी की आराधना करें.

Related Articles

Back to top button