हमास पर गंभीर आरोप! US की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा: ‘युद्धविराम के बीच हमास कर रहा है अपने ही फिलिस्तीनियों पर हमले की तैयारी’

हमास और इजराइल के बीच युद्धविराम हो गया है. इस बीच जहां कैदियों की अदला-बदली की जा रही है. वहीं, दूसरी तरफ अमेरिका की तरफ से एक बड़ी रिपोर्ट सामने आई है जो एक बार फिर गाजा के लोगों के लिए खतरे की घंटी है. अमेरिका के विदेश विभाग ने शनिवार को कहा कि उसके पास विश्वसनीय रिपोर्टें हैं कि हमास गाजा में नागरिकों पर एक तत्काल हमले की योजना बना रहा है. अमेरिका ने इसे युद्धविराम का उल्लंघन करार दिया है.
विदेश विभाग ने बयान में कहा, गाजा में फिलिस्तीनी नागरिकों के खिलाफ यह नियोजित हमला युद्धविराम समझौते का सीधा और गंभीर उल्लंघन होगा और मध्यस्थता प्रयासों के माध्यम से हासिल की गई अहम प्रगति को कमजोर करेगा.
हमास के खिलाफ उठाए जाएंगे कदम
विदेश विभाग के बयान में आगे कहा गया, अगर हमास इस हमले को अंजाम देता है, तो गाजा के लोगों की सुरक्षा और युद्धविराम की अखंडता बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे.
बयान में यह साफ नहीं किया गया कि ये कदम किस तरह के होंगे. हालांकि, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस हफ्ते नागरिकों की हत्या के मामलों को लेकर हमास को धमकी दी थी. ट्रंप ने अपने ट्रुथ सोशल पर कहा था कि अगर हमास गाजा में लोगों को मारना जारी रखता है, जो कि समझौते का हिस्सा नहीं था, तो हमारे पास इनके खिलाफ जाकर उन्हें मारने के अलावा कोई चारा नहीं बचेगा.
हमास-इजराइल के बीच हुआ युद्धविराम
हमास और इजराइल ने पिछले हफ्ते एक चरणबद्ध शांति समझौते पर सहमति व्यक्त की थी, जिसके तहत इजराइल ने गाजा में अपनी सैन्य कार्रवाई समाप्त कर दी थी. इसी के बाद कैदियों की अदला-बदली हुई. समझौते का पहला चरण, जिसमें जिंदा बंधकों की रिहाई और मारे गए लोगों के शव की वापसी शामिल है. इसी के बाद अब इस समझौते के तहत और भी चरणों पर चर्चा होनी बाकी है.
वाशिंगटन ने कहा कि उसने शांति समझौते के गारंटर देशों—जिसमें अमेरिका, मिस्र, कतर और तुर्की शामिल हैं को हमास की ओर से आगामी युद्धविराम उल्लंघन की जानकारी दे दी है. इस हफ्ते की शुरुआत में, हमास ने गाजा के तबाह शहरों पर अपनी पकड़ मजबूत करते हुए सख्ती बढ़ाई और कथित सहयोगियों को सजा दी.
राफा क्रॉसिंग रहेगी बंद
इजराइल के प्रधानमंत्री बेनजामिन नेतन्याहू ने शनिवार को कहा कि गाजा और मिस्र के बीच राफा क्रॉसिंग अगले आदेश तक बंद रहेगी. उन्होंने कहा कि इसे तब तक नहीं खोला जाएगा जब तक हमास मृत इजराइली बंधकों के शव सौंप नहीं देता. यह घोषणा उस समय आई जब फिलिस्तीनी दूतावास ने मिस्र में कहा था कि राफा क्रॉसिंग, जो गाजा का मुख्य प्रवेश और निकास मार्ग है, सोमवार को फिर से खुल जाएगी.
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, हमास ने नेतन्याहू के निर्णय की आलोचना की और इसे युद्धविराम समझौते का स्पष्ट उल्लंघन और मध्यस्थों व गारंटर पक्षों के प्रति उनके वादों की अवमानना बताया.