पंजाब
BSF जवानों ने बरामद किया ड्रोन , अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज

फिरोजपुर : सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों ने फिरोजपुर के बीओपी बैरियर बारीके क्षेत्र में ड्रोन की गतिविधि देखने के बाद कार्रवाई करते हुए एक ग्रे रंग का DJI Mavic-3 Classic ड्रोन बरामद किया है। इस संबंध में थाना सदर फिरोजपुर में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एयरक्राफ्ट एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
थाना सदर फिरोजपुर के सहायक थानेदार सुखबीर सिंह ने जानकारी दी कि 18 अक्तूबर 2025 को इंस्पेक्टर संजय कुमार, बीओपी बैरियर बारीके, ने रिपोर्ट दी कि बीएसएफ कर्मियों को इलाके में ड्रोन की हलचल दिखाई दी थी। बाद में प्रकाश फायरिंग रेंज के पास तलाशी के दौरान जवानों ने यह ड्रोन बरामद किया। पुलिस ने बताया कि ड्रोन को जांच के लिए जब्त कर लिया गया है और अज्ञात आरोपी की पहचान के प्रयास जारी हैं।