प्रदूषण पर राजनीति तेज! AAP और दिल्ली सरकार में ठनी, मंत्री सिरसा बोले- ‘आर्टिफिशियल रेन का जहाज तैयार, बस बादल आने का इंतजार’

दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी रेखा सरकार पर सवाल खड़े कर रही है. वहीं अब पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने AAP पर पलटवार किया है. उन्होंने पंजाब के कुछ वीडियो दिखा कर AAP पर निशाना साधा है. इन वीडियो में लोग पराली जलाते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो पंजाब के अलग-अलग शहरों के हैं.
मंगलवार (21 अक्टूबर) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान वीडियो दिखाते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी जानबूझकर पंजाब में किसानों को चेहरा ढककर पराली जलाने पर मजबूर कर रही है. उन्होंने कहा कि किसान पराली नहीं जलाना चाहते, लेकिन उन्हें ऐसा करने के लिए कहा गया है. उन्हें चेहरा ढककर पराली जलाने पर मजबूर किया गया है, ताकि इस पराली का असर दिल्ली पर पड़े.
‘विशेष वर्ग को खुश करने के लिए पटाखे बैन कराए’
उन्होंने कहा कि AAP नेता अरविंद केजरीवाल ने दस साल मुख्यमंत्री रहते हुए पंजाब के किसानों को गालियां दीं. लेकिन अब सिर्फ़ सात महीनों में हमने एक ऐसी बीमारी पर काम करना शुरू कर दिया है जो पिछले 27 सालों से चली आ रही थी. उन्होंने कहा कि एक विशेष वर्ग को खुश करने के लिए पटाखे बैन कराए. आज सुबह से अरविंद केजरीवाल की पूरी टीम कह रही है कि पटाखे चला दिए. बीजेपी के अध्यक्ष को गालियां दे रहे हैं. जबकि ये त्योहार हिंदुओं का है.
‘दिवाली BJP का हीं है, यह सनातन हिंदू त्योहार है’
सिरसा ने कहा कि वे (AAP) जानबूझकर दिवाली, सनातन धर्म और हिंदू धर्म को बीच में ला रहे हैं. उन्होंने कहा कि संजय सिंह और उनके साथी कल रात से ट्वीट कर रहे हैं और दिवाली मनाना बंद करने को कह रहे हैं. उन्होंने कहा ‘दिवाली भाजपा का त्योहार नहीं है. यह सनातन हिंदू त्योहार है, और आप त्योहार को क्यों कोस रहे हैं? आप त्योहार के खिलाफ शब्दों का इस्तेमाल क्यों कर रहे हैं? लेकिन यह कहना कि भाजपा दिवाली मना रही है, यह कहना कि भाजपा इस तरह पटाखे फोड़ रही है, यह कहना कि भाजपा ऐसे गलत काम कर रही है, मुझे बहुत शर्मिंदगी महसूस हो रही है’.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मंत्री ने कहा कि यह बेहद चौंकाने वाला है कि संजय सिंह और उनके साथी दिवाली को पाप बता रहे हैं और लोगों से इसे मनाना बंद करने की अपील कर रहे हैं. वे भाजपा नेताओं को भी निशाना बना रहे हैं. उन्होंने कहा कि साफ कर दें कि दिवाली भाजपा का त्योहार नहीं है; यह सनातन हिंदुओं का त्योहार है. वे हमारी विरोधी हैं, इसलिए हमें गाली दे सकते हैं, लेकिन एक पवित्र परंपरा का अपमान क्यों? .
‘केजरीवाल नाकामियों को छिपाने की कोशिश कर रहे’
उन्होंने कहा ‘वही पार्टी जो दस साल तक नाकाम रही, अब प्रदूषण के लिए दिवाली को जिम्मेदार ठहरा रही है, मतदाताओं के एक वर्ग को खुश करने के लिए एक झूठी कहानी गढ़ रही है. ये उन लोगों के शब्द हैं जो औरंगजेब और अकबर की प्रशंसा करते हैं, जिन्होंने विधानसभा में टीपू सुल्तान की तस्वीर तक लगाई थी. अरविंद ‘खान’ केजरीवाल लाखों लोगों के पवित्र त्योहार को बदनाम करके अपनी नाकामियों को छिपाने की कोशिश कर रहे हैं’.
उन्होंने आगे बताया ‘पटाखें चलाने से 2021 में 80 प्लांट, 32 प्वाइंट AQI जब बढ़ा जब पटाखे नहीं चले. अब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली सरकार के आग्रह पर पटाखे चलाए गए तो दीपावली से पहले 345 और सुबह 356 AQI है . ये समीर एप का डाटा है. मात्र 11 प्वाइंट AQI बढा. उन्होंने कहा कि 2020 में दीपावली से पहले 414 AQI था और बाद में 436 हो गया.
‘अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को बर्बाद किया’
सिरसा ने कहा कि क्या अरविंद केजरीवाल ये कह सकते हैं कि ईद के मौके पर सड़कों पर खून बहाते हैं तो क्या उसे चैलेंज करेंगे?. वो सिर्फ सनातन धर्म को चैलेंज करेंगे. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को बर्बाद किया. ऐसा तो अंग्रेज और जिस औरंगजेब को पूजते हैं उसने भी इतना बर्बाद नहीं किया था. उन्होंने कहा कि जब से फरवरी में हम दिल्ली की सत्ता में आए हैं तब से अब तक 27 लाख मीट्रिक टन कचरा हटा चुके हैं. प्रदूषण को कम करने का काम किया. उन्होंने कहा कि ये लोग औरंगजेब को पूजते हैं लेकिन इन्हें भगवान श्रीराम से तकलीफ होती है.
‘AAP ने कबाड़ियों से सेटिंग कर रखी थी’
इसके आगे मंत्री ने कहा कि इन्होंने कबाड़ियों से सेटिंग कर रखी थी. अब पुराने वाहन भी चल रहे है और 8% नए वाहन हैं. उन्होंने बताया कि 6000 उद्योगों का प्रदूषण कम किया. सभी वाहनों का PUCC कंप्लायंस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि AAP सरकार ने पैसे लेकर प्रदूषण नियंत्रण सर्टिफिकेट दिए. कैग ने भी कहा था. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता प्रदूषण कम करने के लिए काम कर रही हैं. 27 साल की बीमारियों को ठीक कर रहे हैं. 8% नए वाहन और 21% कंस्ट्रक्शन चल रहा है.
‘धर्म की लड़ाई ना करें केजरीवाल’
मंत्री सिरसा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल से कहूंगा कि ये ना करें. कल पंजाब में पराली जलाने के सबसे ज्यादा मामले सामने आए. पहले किसानों को गाली देते थे और अब उनसे मुंह बांधकर पराली जलवा रहे हैं. किसानों ने बोला भी है कि उनको धमकाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैं केजरीवाल को चेतावनी देना चाहता हूं कि धर्म की लड़ाई ना करें. उन्होंने कहा कि दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता के सेफ हाथों में हैं. हम प्रदूषण कम करने के लिए सभी काम कर रहे हैं. 10 साल की आम आदमी पार्टी और 15 साल की कांग्रेस की बीमारियों को ठीक कर रहे हैं.
सिरसा ने आगे कहा कि ये ( AAP ) कह रहे हैं कि क्लाउड सीडिंग क्यों नहीं कर रहे हैं. तो बता दें कि पहले क्लाउड आएगा तभी सीडिंगहोगी. उन्होंने कहा कि क्लाउड सीडिंग को लेकर हमारी तैयारी पूरी है. जहाज तैयार है. बस क्लाउड का इंतजार है. पूरी दुनिया में ऐसा ही होता है. उन्होंने कहा कि प्रदूषण की रोकथाम के लिए ऊंची बिल्डिंगों पर स्मॉग गन लगाने की 25 नंबर की मियाद को आगे बढ़ा दिया गया.अधिकारियों के संग मीटिंग कर आगे फैसला लिया जाएगा.






