पंजाब
सेंट्रल जेल हवालाती फरारी मामला, 6 और कर्मचारियों पर गिरी गाज

लुधियाना: सेंट्रल जेल, ताजपुर रोड से हवालाती की फरारी के मामले में 6 और कर्मचारियों पर गाज गिर गई है जिनको विभाग द्वारा सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में सस्पेंड होने वाले कर्मचारियों की संख्या 9 हो गई है। बता दे की 14 अक्टूबर को हवालाती राहुल के संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने की शिकायत पुलिस को देने दी गई थी। इसके उपरांत जेल प्रशासन ने उक्त हवालाती को जेल के अंदर तलाशने के लिए सर्च अभियान के साथ सीवरेज पाइप में भी खंगाली गई। लेकिन उक्त हवालात जेल की चार दिवारी के भीतर न मिला। इसके बाद जिला पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने पुलिस उक्त हवालाती को पकड़ने के लिए पुलिस टीमों का गठन किया। इसके बाद हवालाती को बिहार के दरभंगा जिले से डिवीजन नंबर 7 के पुलिस अधिकारी गुरदयाल सिंह के नेतृत्व में हवालाती को दर दबोच लिया।






