ब्रेकिंग
बिहार चुनाव: अमित शाह बोले- 'जंगलराज की वापसी असंभव', राहुल-तेजस्वी की जोड़ी पर साधा निशाना, घुसपैठि... काले धन का 'खजाना'! इंदौर के पूर्व आबकारी अधिकारी के घर छापे में मिले सोने की ईंटें और करोड़ों की बे... बिहार चुनाव: 'नायक' बनाम 'विकास पुरुष'! RJD के नए पोस्टर से तेजस्वी और नीतीश आमने-सामने, छिड़ी जुबान... CM योगी ने परखी जेवर एयरपोर्ट की रफ्तार! निर्माण स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्दे... IRCTC क्रैश: महापर्व छठ से ठीक पहले ठप हुई वेबसाइट, टिकट बुकिंग के लिए यात्रियों में मची अफरा-तफरी पीएम मोदी और एकनाथ शिंदे की मैराथन बैठक: डेढ़ घंटे तक चली मुलाकात में क्या तय हुआ महाराष्ट्र का भविष... राहुल गांधी का रेलवे पर तीखा वार: 'टिकट मिलना असंभव, सफर अमानवीय', पूछा- कहाँ हैं आपकी 12 हजार स्पेश... परंपरा पर सवाल! इंदौर सराफा चौपाटी में सैंडविच की दुकान पर आपत्ति, राजस्व प्रभारी बोले- इसकी अनुमति ... शर्मनाक! MP के मंडला में स्कूल यूनिफॉर्म में छात्राओं ने खरीदी शराब, वीडियो वायरल होते ही मचा हड़कंप रिश्तों का कत्ल! जमीनी विवाद में दो सगे भाइयों को पीट-पीटकर मारा, तीसरे की हालत गंभीर, वारदात का दहल...
मनोरंजन

बाहुबली का बोझ! क्या ‘आदिपुरुष’ और ‘सालार’ में प्रभास का गेटअप उन्हें टाइपकास्ट कर रहा है? जानें करियर पर असर

बाहुबली फेम प्रभास एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देने जा रहे हैं. बाहुबली द एपिक 31 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है. इससे पहले जन्मदिन के मौके पर उनके फैन्स को दो और फिल्मों को लेकर बड़ी अपडेट मिली है. फौजी का पोस्टर रिलीज हुआ तो स्पिरिट का टीजर जारी हुआ. लेकिन सबसे ज्यादा माहौल बाहुबली द एपिक को लेकर बना हुआ है. दोनों बाहुबली ऐसी फिल्में रही हैं, जिसने भारतीय सिनेमा को नई दिशा दी है. बाहुबली ने पैन इंडिया पॉपुलर सिनेमा का नया फॉर्मूला दिया. वहीं प्रभास रजनीकांत और कमल हासन के बाद दक्षिण भारत के तीसरे ऐसे अभिनेता कहलाए जिनमें बहुत सारी संभावनाएं देखी गई. प्रभास बाहुबली वाले गेटअप में बहुत हद तक उम्मीदों पर भी खरे उतरे.

लेकिन प्रभास आगे चलकर बाहुबली टाइप कास्ट हीरो बन कर ही रह गए. बाहुबली गेटअप से बाहर जब भी उन्होंने कोई फिल्म की, उसका नतीजा बहुत बेहतर देखने को नहीं मिला. बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट चौंकाने वाली नहीं थी. इस लिहाज से प्रभास बाहुबली वंडर हीरो बनकर रह जाते हैं. जबकि बाहुबली दोनों ही पार्ट के ब्लॉकबस्टर होने के बाद प्रभास के बारे में कैसे-कैसे कयास लगाए गए थे. अनुमान लगाया गया कि वह हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के मौजूदा सुपरस्टार्स आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार आदि के लिए नई चुनौती पेश कर सकते हैं. लेकिन ऐसा देखने को नहीं मिला. उल्टा दक्षिण से ही प्रभास के सामने अल्लू अर्जुन या ऋषभ शेट्टी जैसे कलाकारों की नई चुनौती पेश हो गई.

बाहुबली के बाद साउथ की कई फिल्में ब्लॉकबस्टर

जाहिर है बाहुबली के बाद से लेकर अब तक साउथ सिनेमा के कई कलाकारों की बहुत सारी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा चुकी हैं. अल्लू अर्जुन पुष्पा से, ऋषभ शेट्टी कांतारा से, यश केजीएफ से पैन इंडिया लोकप्रियता का जलवा लूट चुके हैं. ये फिल्में भी वर्ल्डवाइड सैकड़ों करोड़ का कारोबार कर चुकी हैं और दक्षिण से लेकर उत्तर भारत तक अपने फैन्स बना लिये हैं. इन कलाकारों के अलावा मोहनलाल, थलपति विजय, राम चरण, जूनियर एनटीआर और तेजा जैसे कलाकारों ने भी अपने-अपने रोल और गेटअप से बॉलीवुड के दर्शकों की जमात में सेंध लगाई हैं. जिसका खामियाजा बॉलीवुड के कई बडे़ कलाकारों को भुगतना पड़ा है.

यानी पिछले पांच-सात सालों की ब्लॉकबस्टर फिल्मों और उनके सितारों को देखें तो इस भीड़ में प्रभास की चमक अकेली नहीं रह जाती है. हालांकि प्रभास के फैन्स को उनकी फिल्मों का बेसब्री से इंतजार रहता है. खासतौर पर बाहुबली जैसी फिल्म हों तो फैन्स और भी उत्साहित रहते हैं. ऐसे में बाहुबली द एपिक का इंतजार किया जा रहा है. क्योंकि इस फिल्म के साथ केवल प्रभास नहीं बल्कि एसएस राजामौली जैसे निर्देशक और स्क्रीन राइटर का नाम भी जुड़ा है, जिन्होंने आरआरआर जैसी फिल्मों से वर्ल्ड सिनेमा में एक धाक जमाई है.

मॉडर्न फ्लेवर के साथ ऐतिहासिक भव्यता

बाहुबली ने पर्दे पर जो नजारे दिखाए, उसे देखकर दर्शकों का दिल बाग बाग हो गया था. ऐतिहासिक राजसी पोशाकों में सजे धजे कलाकार, भव्य राजसी ठाट-बाट, घोड़े, हाथी, नायक के हाथों में शिवलिंग, हाथी की सूंड़ पर सवार होता नायक, झरने, पहाड़, जलप्रपात, फूल, कलियों के ऊपर मंडराती तितलियां और उन तितलियों को पकड़तीं सुंदरियां… के अलावा राजमहल के अंदर के भीतरघात और युद्ध के मैदान में साहस, पराक्रम और शूरवीरता आदि को निर्देशक ने कुछ यूं फिल्माया कि देखने वालों की आंखें खुली कि खुली रह गईं. दर्शक मनोरम वादियों में खो गए. पारसी थिएटर का यह मॉडर्न फ्लेवर था.

गौरतलब है कि इस फिल्म में प्रभास का गेटअप काफी पसंद किया गया था. वह शूरवीर की तरह चमके. उस गेटअप में भारतीयता की अपनी-सी ऐतिहातिक भव्यता थी. लेकिन प्रभास के भविष्य के लिए यही गेटअप टाइप कास्ट भी हो गया. प्रभास ने जब-जब बाहुबली गेटअप से बाहर निकलने की कोशिश की, उनको बाहुबली जैसा वंडर रिस्पांस नहीं मिल सका. याद कीजिए जिस वक्त बाहुबली की हर तरफ खूब चर्चा हो रही थी, उसी वक्त उनकी एक और फिल्म आने वाली थी, जिसका प्रचार प्रसार जोरों पर था. उसका नाम था-साहो. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर हीरोइन थी. साल 2019 की इस फिल्म से बहुत उम्मीद की गई लेकिन बॉक्स ऑफिस पर नतीजे उत्साहजनक नहीं दिखे. कारण इस फिल्म में प्रभास अचानक से सामान्य पोशाक में दिखने वाले नायक बने थे.

आदिपुरुष में राम बन कर भी फ्लॉप

दर्शकों ने प्रभास को बाहुबली से बाहर वाले किरदार में पसंद नहीं किया. कुछ सालों के बाद प्रभास एक बार फिर से कॉस्ट्यूम ड्रामा की ओर लौटे. मैं यहां केवल उन फिल्मों की चर्चा कर रहा हूं, जो पैन इंडिया के लिए बनाई गई थी. तेलुगु आदि भाषाओं के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज हुई. इसमें एक आदिपुरुष फिल्म भी थी. आदिपुरुष भले ही हनुमान जी के संवाद, रावण की पोशाक और सीता बनी जैकलिन फर्नांडिस के लुक को लेकर विवादों में रही लेकिन राम बने प्रभास को भी दर्शकों ने बहुत पसंद नहीं किया था. फिल्म विवाद के साथ-साथ कमजोर अभिनय की वजह से भी बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई.

कल्कि में भी अमिताभ के सामने फीके

आपको बताएं कि प्रभास ने इसके बाद 2024 में हिंदी फिल्मों के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म की- कल्कि 2898 AD. नाग अश्विन निर्देशित यह फिल्म भी कॉस्ट्यूम ड्रामा थी. प्रभास की यह फिल्म एक बार फिर ब्लॉकबस्टर साबित हुई लेकिन इसका सारा श्रेय अमिताभ बच्चन के अलावा दीपिका पादुकोण को मिल गया. कल्कि में प्रभास मुख्य अभिनेता हैं. अमिताभ बच्चन अश्वत्थामा बने हैं. वह काफी बुजुर्ग हैं. उनके सामने प्रभास युवा और फुल एक्शन से लबरेज हीरो. लेकिन कल्कि वाले कॉस्ट्यूम में एक बार फिर प्रभास बाहुबली वाले गेटअप का जादू नहीं जगा सके. पैंतालीस साल के प्रभास से कहीं ज्यादा बयासी साल के अमिताभ में एक्शन दिखा.

बाहुबली द एपिक प्रभास की नई परीक्षा

कल्कि का दूसरा भाग भी जल्द ही आने वाला है. कल्कि पार्ट 2 अगले साल 2026 में रिलीज हो सकती है. लेकिन उससे पहले प्रभास को हम बाहुबली द एपिक में देखेंगे. देखना होगा कि नई बाहुबली में प्रभास कितना प्रभावित कर पाते हैं. बाहुबली रिलीज से लेकर अब तक साउथ के जिन कलाकारों ने पैन इंडिया बॉक्स ऑफिस पर बिजनेस किया और अपनी-अपनी फिल्मों में नए-नए आयाम रचे हैं, उसके आगे प्रभास क्या नया कीर्तिमान रच पाते हैं. प्रभास के आगे अब साउथ के ही कलाकारों की सबसे बड़ी चुनौती है.

Related Articles

Back to top button