उत्तरप्रदेश
रेलवे स्टेशन पर लूट! DDU स्टेशन पर ₹15 का पानी ₹20 में, ₹40 की कोल्ड ड्रिंक ₹45 में, यात्रियों की शिकायत पर रेलवे का जवाब

खबर यूपी के जनपद चंदौली से है, जहां रेलवे यात्रियों की जेब पर एक बार फिर डीडीयू स्टेशन भारी पड़ गया. पहले जन आहार कैंटीन के घटिया खाने ने यात्रियों का स्वाद बिगाड़ा, अब निवेदिता किचन स्टोर ने उनकी जेब हल्की कर दी.
पटना जा रहे यात्री राहुल सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर अपनी पीड़ा साझा करते हुए लिखा कि स्टेशन पर MRP का मतलब अब ‘मनमानी रेट पर बिक्री’ हो गया है. राहुल के अनुसार, ₹15 की पानी की बोतल ₹20 में और ₹40 की कोक ₹45 में बेची जा रही है, वो भी स्टेशन पर खुलेआम.






