CM योगी ने परखी जेवर एयरपोर्ट की रफ्तार! निर्माण स्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार (25 अक्टूबर) को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान सीएम ने एयरपोर्ट के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण किया और कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की. जिसमें जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह और मंत्री बृजेश सिंह भी मौजूद रहे. सीएम ने निरीक्षण के दौरान एयरस्ट्रिप, टर्मिनल, एयरब्रिज और अन्य निर्माणाधीन साइटों का दौरा किया.
गाजियाबाद हिंडन एयरपोर्ट से 11:42 मिनट पर सीएम योगी का हेलीकाप्टर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पहुंचा. उन्होंने हेलिकॉप्टर से जेवर एयरपोर्ट को देखा. सीएम ने एयरस्ट्रिप निर्माणाधीन टर्मिनल, पार्किंग और एयरपोर्ट कनेक्टिविटी का सर्वेक्षण किया. इससे पहले सीएम ने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों के साथ बैठक की और अधिकारियों को जल्द सभी कार्य पूरे करने के निर्देश दिए.






