ब्रेकिंग
सोनचिरैया अभ्यारण्य में लकड़ी माफियाओं की घुसपैठ, तस्करों से वन विभाग की मुठभेड़ मकर संक्रांति पर यहां भगवान खुद उड़ाते हैं पतंग, अद्भुत है बुरहानपुर के इस मंदिर की मान्यता बागेश्वर धाम पहुंचे रशियंस, साधु जी सीता राम के लगाए जयकारे, मकर संक्रांति से पहले लिया बाबा का आशीर... भोपाल में दूषित पानी को लेकर 'जल सुनवाई', बीमारियों के सबूत लेकर पहुंचे लोग वर्दी का अहंकार! गोरखपुर में फॉरेस्ट गार्ड ने किसान को सड़क पर जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होत... पार्टी, शराब और फिर कत्ल! मामूली बात पर बॉयफ्रेंड ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, दहला देने वाला खु... बेटे को बनाया 'लड़की', फिर करवाया जानलेवा स्टंट; रील बनाने वाले माता-पिता पर टूटा कानून का डंडा रील्स की दीवानगी ने तोड़े शादी के सपने! बाइक स्टंट के दौरान बड़ा हादसा, लहूलुहान हुआ जोड़ा ममता बनर्जी का 'चुनावी युद्ध': क्या महिला वोटरों को रोकने के लिए हो रहा है SIR का इस्तेमाल चूड़ी पहनाने के बहाने मासूम से दरिंदगी: रायपुर की दिल दहला देने वाली घटना, आरोपी गिरफ्तार
छत्तीसगढ़

धमतरी में राजाडेरा बांध टूटने से हड़कंप, किसानों ने सिंचाई विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

धमतरी: मगरलोड स्थित राजाडेरा जलाशय का तटबंध अचानक टूट गया. बांध टूटने से पानी बाढ़ के रूप में निचले इलाकों के खेतों में घुस रहा है. जिससे किसानों को भारी नुकसान होने की आशंका है. किसानों ने सिंचाई विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है.

बांध टूटने से किसानों को फसल खराब होने की चिंता: रविवार सुबह जलाशय के टेल एरिया के पास बांध टूट गया. जिससे बांध से लगे हुए नाला में बाढ़ की स्थिति आ गई. बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले से बांध का उपरी भाग धंसा हुआ लग रहा था. लेकिन एकाएक बांध टूट जाएगा ऐसा किसी को अंदेशा नहीं था. राजाडेरा जलाशय टूट जाने से बांध के नीचे बसे गांव बेलरदोना, कोरगांव, शुक्लाभाठा, आमाचानी सहित दर्जनों गांव के किसान चिंतित हैं.

किसानों ने कहा कि नाला के आसपास उनकी धान की फसल लगी हुई है. जो पूरी तरह पककर तैयार हैं. मौसम खराबी की वजह से फसल काटने में देरी हो गई हैं. अगर नाला में बाढ़ आती है तो उनकी पूरी फसल पानी में बह जाएगी और उनकी पूरी मेहनत पर पानी फिर जाएगा. किसानों ने बताया कि बांध टूटने से निचले इलाकों के किसानों को काफी नुकसान होना तय है.

डैम बनाने वालों की लापरवाही के कारण बांध टूटा है. डैम की देखरेख भी नहीं की गई. अधिकारियों की लापरवाही है. शासन को भी इसमें ध्यान देने की जरूरत है-टीकाराम विश्वकर्मा, ग्रामीण

सिंचाई विभाग की लापरवाही के कारण बांध टूटा है. सिंचाई विभाग के अधिकारी से जानना चाहते हैं कि अब हम क्या करें. पानी को भरकर रखा गया.-पवन कुमार नेताम, ग्रामीण

अधिकारी का दावा, किसानों को कोई नुकसान नहीं: राजाडेरा जलाशय टूटने की खबर फैलते ही आसपास गांव के लोग टूटे हुए बांध को देखने पहुंचने लगे. बांध के पानी के तेज बहाव के कारण लगातार मिट्टी का कटाव हो रहा है. जल संसाधन विभाग और राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे है और लोगों के गुजरने वाले रास्तों को सील कर दिया है. जल संसाधन विभाग के एसडीओ रविन्द्र कुंजाम ने बताया कि जलाशय की कुल क्षमता लाइव स्टोरेज कैपिसिटी 7.43 MCM है. जलाशय में जल भराव 28 से 29 फीट भरा है. उन्होंने बताया कि टेल एरिया के पास बांध का कुछ हिस्सा धंसा हुआ दिखाई दे रहा था. जिसकी मरम्मत की तैयारी की जा रही थी. लेकिन अचानक बांध का टेल एरिया टूट गया. जिसकी जानकारी उच्च अधिकारी को दी गई है. निचले इलाकों में अलर्ट जारी किया गया है.

Related Articles

Back to top button