पंजाब
शराब के नशे में श्री दरबार साहिब पहुंचा युवक, और फिर…
अमृतसर: श्री गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के अवसर पर अमृतसर में उस समय हंगामा हो गया जब एक व्यक्ति नशे की हालत में श्री दरबार साहिब परिसर के बाहर पहुंच गया।
इस दौरान मौके पर मौजूद सेवादारों ने उससे सवाल किया की क्या उसने शराब पी है तो उसने स्वीकार किया और कहा कि वह किरपाण पहनकर शराब पीता है। व्यक्ति ने बताया कि वह पिछले कुछ महीनों से अमृतसर में रह रहा है वैसे वह हरियाणा के करनाल का रहने वाला है। इसके बाद सेवादारों ने उसे परिसर से बाहर निकाला। इस घटना के बाद संगत में रोष पाया जा रहा है।






