ब्रेकिंग
दिव्यांग विवाह समारोह में व्हील चेयर पर दुल्हन, दूल्हे के साथ लिए फेरे…भावुक हुए लोग पिथौरागढ़ में लैंडस्लाइड से बंद हुई सुरंग… अंदर फंस गए 19 मजदूर, अब तक 8 को बचाया केंद्र सरकार राज्य के सभी 60,000 करोड़ रुपये के फंड जारी करे : भगवंत मान ने प्रधानमंत्री से की अपील बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से अब तक 14936 लोगों को सुरक्षित निकाला गया : हरदीप सिंह मुंडियां पीएम मोदी ने किया हैदराबाद लिबरेशन डे का जिक्र, बताए निजाम और रजाकरों के अत्याचार महाराष्ट्र मराठा आरक्षण: कल से पानी भी छोड़ देंगे मनोज जरांगे पाटिल, समर्थकों से बोले- किसी से रेनको... दिल्ली: ‘साबुन, ऑल आउट, स्प्रे…’ फैक्ट्री में बन रहे थे नकली प्रोडक्ट, इन्हें मिला था सप्लाई का जिम्... लखनऊ: धमाके से आधा मकान तबाह, हर तरफ धुआं और लपटें…जिंदा जल गया फैक्ट्री मालिक आलम का परिवार; बेहटा ... दो ब्रेन सर्जरी के बाद भी सद्गुरु ने बाइक से पूरी की कैलाश यात्रा, 18 हजार फीट ऊंचाई तक गए, बताई योग... ओडिशा में 1,396 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामले में ईडी ने पोर्श, बीएमडब्ल्यू और आभूषण जब्त किए
देश

हिजबुल मुजाहिदीन के चीफ कमांडर रियाज नायकू ने वीडियो जारी कर टीआरएफ से मतभेद से किया इन्कार

श्रीनगर । हिजबुल मुजाहिदीन के दक्षिण कश्मीर में ऑपरेशनल चीफ कमांडर रियाज नायकू ने शुक्रवार को वीडियो जारी कर नए आतंकी संगठन टीआरएफ के साथ मतभेद से इन्कार किया है। उसने कहा कि हमारे किसी भी साथी ने टीआरएफ के खिलाफ कोई ऑडियो, वीडियो संदेश जारी नहीं किया है।

इस बीच, कश्मीर में आतंकरोधी अभियान में सक्रिय भूमिका निभा चुके एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि रियाज नायकू के ऑडियो से एक बात तय है कि टीआरएफ नामक एक आतंकी संगठन पाकिस्तान की मदद से तैयार हो चुका है।

जम्मू कश्मीर में लश्कर व जैश ने आतंक फैलाने के लिए साझा तौर पर एक नया आतंकी संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट जम्मू कश्मीर तैयार किया गया है। इसे टीआरएफ भी कहते हैं। इसी संगठन से जुड़े पांच आतंकी गत दिनों केरन सेक्टर में घुसपैठ करते हुए मारे गए थे। टीआरएफ की विचारधारा अल-कायदा और इस्लामिक स्टेट जैसे आतंकी संगठनों से मिलती है।

टीआरएफ के एक कमांडर अबु अनास ने गत दिनों एक ऑडियो वीडियो संदेश जारी कर कश्मीर में खिलाफत और शरीयत बहाली का समर्थन करते हुए गैर मुस्लिमों को खदेड़ने का एलान किया था। टीआरएफ के इस बयान के बाद हिजबुल मुजाहिदीन की तरफ से नकाबपोश कमांडर ने अपना वीडियो संदेश जारी करते हुए दावा किया था कि टीआरएफ कश्मीर की दुश्मन है। हिजबुल मुजाहिदीन इसे नेस्तनाबूद कर देगा।

आइजीपी कश्मीर विजय कुमार ने इस पर किसी तरह की टिप्पणी से इन्कार किया है, लेकिन आतंकरोधी अभियानों में सक्रिय एसएसपी रैंक के एक अधिकारी ने अपना नाम न छापे जाने की शर्त पर कहा कि मैं रियाज नायकू या उससे पहले किसी हिज्ब कमांडर के वीडियो की सच्चाई के बारे में कुछ नहीं कह सकता, लेकिन एक बात ध्यान देने योग्य है कि रियाज नायकू के वीडियो से पता चल गया है कि टीआरएफ नामक संगठन तैयार हो चुका है। इसे पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने ही जम्मू कश्मीर में खून खराबा करने के लिए तैयार किया है।

Related Articles

Back to top button