ब्रेकिंग
गोविंदा की तबीयत में सुधार! अस्पताल से घर पहुंचे 'हीरो नंबर 1', पर डॉक्टरों ने दी आराम करने की खास स... नतीजों से पहले महागठबंधन में हड़कंप! विधायकों के बिकने का डर, 'महफूज रखने' के लिए बनाया सीक्रेट प्ला... दिल्ली में शादी की प्लानिंग करने वाले ध्यान दें! हाईकोर्ट ने दिया आदेश- शादी समारोह के लिए पहले लेनी... बदरीनाथ धाम में हाई अलर्ट! $25$ नवंबर को कपाट बंद होने से पहले सुरक्षा बढ़ाई गई, पुलिस और असम राइफल्... दिल्ली ब्लास्ट पर बोलीं महबूबा मुफ्ती! 'अपराधी को सजा मिले, लेकिन रिश्तेदारों के साथ हो सही सलूक', ब... दहल जाता अयोध्या, दर्द में होती काशी! दिल्ली में धमाका करने वालों के टारगेट पर थे मंदिर और अस्पताल, ... डॉ. शाहीन का 'विदेश' प्लान! पूर्व पति ने किया खुलासा- 'वह मुझे विदेश में शिफ्ट होने के लिए कहती थी',... भारत की सैन्य ताकत! जैसलमेर में 'त्रिशूल युद्धाभ्यास', आकाश में अपाचे और जमीन पर T-90 टैंक, तीनों से... दिल्ली ब्लास्ट पर अल-फलाह यूनिवर्सिटी की सफाई! 'यूनिवर्सिटी में केमिकल स्टोरेज नहीं, लगाए गए आरोप गल... दिल दहला देने वाली घटना! युवक ने मां और भाई को चाकू से गोदा, पुलिस को फोन पर कहा- 'वे इंसान नहीं, भू...
मध्यप्रदेश

शहडोल में गरीबों के हक पर चोरों का डाका, राशन दुकान से 100 क्विंटल अनाज उड़ाया

शहडोल: मध्य प्रदेश के शहडोल में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां चोरों ने गरीबों के पेट पर ही डाका डाल दिया है, एक शासकीय राशन दुकान से करीब 100 क्विंटल अनाज की चोरी हुई है. इस चोरी ने सभी को हैरान और परेशान कर दिया है. ग्रामीणों ने इसे गरीबों के पेट में ढाका बताया है और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है.

सरकारी राशन दुकान से अनाज की चोरी

पूरा मामला देवलोंद थाना क्षेत्र का है. जहां अज्ञात चोरों ने अजब-गजब चोरी को अंजाम दिया है. इस बार चोरों ने किसी के घर में नहीं बल्कि शासकीय राशन दुकान पर ही डाका डाल दिया है और करीब 100 क्विंटल से ज्यादा अनाज लेकर फरार हो गए. इसमें करीब 127 बोरी गेहूं, जिसका वजन लगभग 65 क्विंटल बताया जा रहा है. वहीं 57 बोरी चावल, जिसका वजन करीब 30 क्विंटल बताया जा रहा है.

गरीबों के हक पर चोरों ने डाला डाका

100 क्विंटल अनाज की कीमत करीब लगभग 3 लाख रुपए से ऊपर आंकी गई है, चोरी की इस वारदात के बाद ग्रामीण भी हैरान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि चोरों ने इस बार गरीबों के पेट पर ही डाका डाल दिया है. इस घटना को लेकर शासकीय राशन दुकान के सेल्समैन मनोज कुमार त्रिपाठी बताते हैं कि “जब मैं दुकान पर पहुंचा तो ताला टूटा हुआ मिला. जब अंदर जाकर देखा तो मुझे आशंका हो गई कि दुकान में कुछ तो हुआ है. मैंने तुरंत दुकान खोली और अंदर जाकर देखा तो गेहूं और चावल की बोरियां गायब थीं, जिसके बाद मैंने फौरन इसकी सूचना पुलिस थाने में दी.”

पुलिस ने शुरू की जांच

शासकीय राशन दुकान में यह अनाज गरीबों को बांटने के लिए आया था, लेकिन जब तक गरीबों के बीच में अनाज बंटता उससे पहले ही चोरों ने डाका डाल दिया. ग्रामीणों ने पुलिस से मांग की है कि चोरों को जल्द से जल्द पकड़ा जाना चाहिए, जिससे गरीबों के हिस्से का अनाज उन्हें वापस मिल सके.इस घटनाक्रम को लेकर देवलोंद थाना प्रभारी सुभाष दुबे का कहना है कि सूचना के तुरंत बाद ही घटनास्थल पर पहुंचे थे, मामले में जांच भी शुरू कर दी है. लगभग 100 क्विंटल से ज्यादा का राशन चोरी चोरी के आरोप में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है. जल्द ही चोरों को पकड़कर सबके सामने लाया जाएगा.”

Related Articles

Back to top button