कोरोना वायरस से ठीक हुए 85 वर्षीय की केरल में मौत, मेघालय में 10 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या

तिरुवनंतपुरम। केरल में हाल ही में 85 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई है। पहले कहा जा रहा था कि वह कोरोना वायरस के कारण मरा हैं लेकिन, अब उसके शव को परिवार को सौंप दिया गया है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री शैलजा ने कहा है कि मृत हुआ 85 वर्षीय व्यक्ति का निधन उम्र से संबंधित बीमारियों के कारण हुआ था। इस वजह से उसके शव को परविार को दे दिया गया है। उनके दाह संस्कार के लिए प्रोटोकॉल का पालन करने की आवश्यकता नहीं है। बता दें कि ये मरीज कोरोना वायरस रोगियों में से एक था जोकि बीमारी से उभर कर स्वस्थ्य हो गया था। कहा जा रहा है कि उसे गुर्दे की बीमारी थी। इसी वजह से उसकी मौत हो गई है।
मेघालय में 10 हुई संक्रमितों की संख्या
वहीं दूसरी तरफ मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने ट्वीट करते हुए जानकारी दी कि राज्य में कुल कोरोना संक्रमित सक्रिय मामलों की संख्या 10 हो गई हैं। शनिवार को राज्य में दो और सकारात्मक मामलों का पता चला है। ये दोनों मामले पहले मरीज के घर के हैं, एक परिवार का और दूसरा घर का एक सहायक है।
जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 14 हजार के पार पहुंच गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय पर दी गई जानकारी के अनुसार, फिलहाल देश में 11,906 कोरोना के सक्रिय मामले हैं। इनमें से 1991 लोग ठीक हो गए हैं। वायरस के कारण देश में 480 लोगों की मृत्यु हो गई है। गौरतलब है कि सरकार ने बढ़ते मामलों को देखते हुए ही लॉकडाउन की अवधि को 3 मई तक के लिए बढ़ा दिया है। हालांकि, 20 अप्रैल से सरकार ने आईटी क्षेत्रों के साथ-साथ कुछ और क्षेत्रों में छूट दी है। जानकारी के लिए बता दें कि दुनियाभर में कोरोना से अब तक करीब 20 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं।