ब्रेकिंग
गांव की महिला को प्रेग्नेंसी से गंभीर खतरा, प्रोटोकॉल छोड़ हाल जानने पहुंचे सागर कलेक्टर फिल्मी स्टाइल में रुकी वैन, पति ने किया पत्नी और बच्चों को किडनैप, CCTV में कैद वारदात बुरहानपुर में ट्रासंफॉर्मर चोरों से त्रस्त किसान पहुंचे पुलिस के पास तो मिली अजीब सलाह बिना अनुमति हॉस्टल निर्माण पर 2 विभागों में तू-तू मैं-मैं, जीवाजी विश्वविद्यालय को 100 करोड़ का झटका... टायर फटते ही भड़की आग, चिल्लाता रहा ट्रक ड्राइवर, अंत में जलती बस के आगे ट्रक लेकर कूदा सोनचिरैया अभ्यारण्य में लकड़ी माफियाओं की घुसपैठ, तस्करों से वन विभाग की मुठभेड़ मकर संक्रांति पर यहां भगवान खुद उड़ाते हैं पतंग, अद्भुत है बुरहानपुर के इस मंदिर की मान्यता बागेश्वर धाम पहुंचे रशियंस, साधु जी सीता राम के लगाए जयकारे, मकर संक्रांति से पहले लिया बाबा का आशीर... भोपाल में दूषित पानी को लेकर 'जल सुनवाई', बीमारियों के सबूत लेकर पहुंचे लोग वर्दी का अहंकार! गोरखपुर में फॉरेस्ट गार्ड ने किसान को सड़क पर जानवरों की तरह पीटा, वीडियो वायरल होत...
मध्यप्रदेश

अशोकनगर में ससुराल गया युवक लौटकर नहीं आया, संदिग्ध हालत में कुएं में मिला शव

अशोकनगर: शाढ़ौरा थाना क्षेत्र में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. गुना के बजरंगगढ़ गांव में अपने ससुराल आए देवेंद्र का शव कुएं में तैरता हुआ मिला है. जिससे हत्या व अन्य आपराधिक कृत्य की आशंका जताई जा रही है. मृतक के परिजन ने ससुराल पक्ष पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है.

लड़की पक्ष पर हत्या का आरोप

मृतक के परिजन ने आरोप लगाया है कि, घर से देवेंद्र यह बोलकर निकला था की पत्नी भूरिया को लेने बजरंगगढ़ जा रहा हूं, लेकिन जब वो लौटकर नहीं आया तो हमने बजरंगगढ़ थाने में शिकायत की. उसके बाद खबर आई कि उसकी लाश एक कुएं में मिली है. जानकारी के अनुसार, शाढ़ौरा तहसील के पहाड़ा निवासी देवेंद्र की शादी गुना के बजरंगगढ़ निवासी भूरिया से 6 साल पहले शादी हुई थी. दोनों का एक बच्चा भी है.

ससुराल आए युवक का संदिग्ध हालत में मिला शव

मृतक देवेंद्र के भाई बुंदेल सिंह अहिरवार ने कहा कि “जब लड़की पक्ष से फोन आया था, उस वक्त मेरा भाई खेत में पानी दे रहा था, लेकिन फोन आने के बाद वो सब काम छोड़कर सीधा अपनी पत्नी के यहां बजरंगगढ़ पहुंच गया. 14 तारीख को जब देवेंद्र के भाई ने भूरिया को फोन किया तो वहां से जवाब मिला कि वो कहीं चला गया है. हमे इसके बारे में पता नहीं है.”

अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

जिसके बाद देवेंद्र के भाई बुंदेल ने बजरंगगढ़ थाने में आवेदन दिया कि उसका भाई अपने ससुराल गया था, जहां से वह लापता हो गया. जिसके बाद बीती 15 तारीख को देवेंद्र का भाई लड़की के घर बजरंगगढ़ पहुंचा. यहां बुंदेल सिंह को खबर मिली कि बजरंगगढ़ में मरघट साला के पास में देवेंद्र मृत अवस्था में मिला है.

पन्नी ने पिता और भाई को बताया निर्दोष

इस मामले में मृतक देवेंद्र की पत्नी भूरिया ने बताया कि “मेरे पति देवेंद्र 13 तारीख को अचानक घर आए थे. वह मुझसे बगैर कुछ कहे यहां से गाड़ी लेकर चले गए. मुझे नहीं बताया था कि लेने आ रहे हैं. मेरे घर वालों को भी फोन नहीं लगाया था. मेरे घर वालों का कोई कसूर नहीं है. मेरे पिता और भाई सुबह 9 बजे मजदूरी करने चले जाते हैं.”इस मामले में बजरंगगढ़ थाना प्रभारी कृपाल सिंह परिहार का कहना है कि “मामले में मर्ग कायम किया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजन को सौंप दिया गया है. मामले की जांच कर रहे हैं, जांच में जो भी तथ्य सामने आएगा उसके हिसाब से वैधानिक कार्रवाई करेंगे.”

Related Articles

Back to top button