पुलिसकर्मी का विवादित वीडियो वायरल!
लुधियाना: लुधियाना में एक पुलिसकर्मी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। समराला चौक के पास एक पुलिसकर्मी खुलेआम सड़क किनारे पेशाब करता नजर आया। इसी दौरान पास से गुजर रहा एक युवक उसका वीडियो बनाने लगा, तो पुलिसकर्मी भड़क उठा। आरोप है कि उसने युवक के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ दिया और उसका मोबाइल भी जमीन पर गिरा दिया।
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। देखने वालों का कहना है कि पुलिसकर्मी शराब के नशे में धुत था और लोगों से बदसलूकी कर रहा था। इधर, पुलिस का कहना है कि आरोपी पुलिसकर्मी चंडीगढ़ पुलिस का मुलाजिम है और किसी काम से लुधियाना आया हुआ था। फिलहाल पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही साफ होगा कि पुलिसकर्मी नशे में था या नहीं। घटना ने स्थानीय लोगों में रोष पैदा कर दिया है। लोग पूछ रहे हैं-“अगर वर्दीवाला ही कानून तोड़ने लगे तो जनता किससे उम्मीद रखे?”






