ब्रेकिंग
RSS के 100 साल पूरे, संगठन में बड़े बदलाव की तैयारी; क्या-क्या बदलेगा? तेजाब हमले के बाद 16 साल की लड़ाई, आखिर क्यों बरी हो गए शाहीन के आरोपी? क्रिस्मस के दिन बंद रहेगा शेयर बाजार, नहीं होगा सोना-चांदी का कारोबार, ये रही 2026 की हॉलिडे लिस्ट वरदान नहीं, मुसीबत भी बन सकता है AI! इन सलाहों से रखें दूरी कम बजट में क्रिसमस सेलिब्रेशन, इन यूनिक तरीकों से बच्चे होंगे खुश उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर… जानें कैसा रहेगा आज तीनों पहाड़ी राज्यों का मौसम इंद्रेश उपाध्याय ने खत्म किया विवाद: यादव समाज की नाराजगी के बाद जारी किया माफीनामा, सफाई में दी अपन... कर्नाटक में 'मौत का सफर': ट्रक से टकराते ही आग का गोला बनी स्लीपर बस, 9 यात्री जिंदा जले पीएम मोदी का क्रिसमस संदेश: पवित्र प्रार्थना सभा में शिरकत की, ईसाई समुदाय को दीं प्रभु यीशु के जन्म... अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास...
दिल्ली/NCR

ठंड का ट्रिपल अटैक! पहाड़ों पर बर्फबारी, 3 राज्यों में बारिश, MP में शीतलहर का अलर्ट, जानें बिहार, UP और दिल्ली में कब आएगी कँपकँपी?

पहाड़ों पर रुक-रुककर हो रही बर्फबारी का असर मैदानी इलाकों में देखने को मिलने लगा है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश समेत ज्यादातर राज्यों में हल्की ठंड ने दस्तक दे दी है. मैदानी इलाकों में लोगों को सर्दी का एहसास होने लगा है. आए दिन तापमान में गिरावट देखी जा रही है. लोगों के घरों में कूलर-पंखे बंद हो गए हैं. हालांकि, सर्दी का बहुत ज्यादा असर अभी दिल्ली में देखने को नहीं मिल रहा है.

दिल्ली में सुबह-शाम हल्की सर्दी का एहसास हो रहा है. आज शुक्रवार को अधिकतम तापमान 27, जबकि न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. दिल्ली के कुछ इलाकों में आज कोहरे का अलर्ट है. मौसम विभाग के अनुसार, आज दिनभर उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा. कुछ इलाकों में सुबह से ही कोहरा छाया हुआ है. आने वाले दिनों में प्रदेश के न्यूनतम और अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट देखी जा सकती है.

MP में शीत लहर का अलर्ट

ऐसे में कहीं-कहीं शीतलहर चलने की भी संभावना है. यूपी के ज्यादातर इलाकों में भले ही दिन में धूप देखने को मिल रही है, लेकिन सुबह-शाम हल्की सर्दी का एहसास हो रहा है. मध्य प्रदेश में कई हिस्सों में मौसम विभाग ने शीत लहर का अलर्ट जारी किया गया है. गुरुवार को कई जिलों में न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया. आने वाले दिनों न्यूनतम तापमान के और भी गिरने की संभावना है.

बर्फबारी का अलर्ट

बिहार पछुआ हवा के कारम मौसम शुष्क बना हुआ है. आने वाले 2 से 3 दिन बाद शीतलहर चलने की संभावना है. मौसम विभाग ने के अनुसार, आने वाले दिनों में कोहरे के साथ शीत लहर चलने का अलर्ट है. नवंबर के आखिरी हफ्ते में ठंड का असर प्रकोप में बदल सकता है. उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है. जिसका असर मैदानी राज्यों में देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने इन राज्यों में दोबारा हल्की बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है.

बारिश का अलर्ट

देश के दक्षिणी और पूर्वी हिस्सों में अगले कुछ दिनों के दौरान मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग के अनुसार, तमिलनाडु में 21 से 26 नवंबर तक कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश भी दर्ज की जा सकती है. वहीं, केरल और माहे में 21 से 23 नवंबर के बीच विभिन्न स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है और मौसम के सक्रिय रहने की उम्मीद है.

दक्षिण भारत में कैसा रहेगा मौसम?

आंध्र प्रदेश, यनम और रायलसीमा में भी मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. 26 नवंबर को इन क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि 22 से 24 नवंबर तक गरज के साथ बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की गई है. दूसरी ओर, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में 21 और 23 से 24 नवंबर के बीच बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. मौसम विभाग ने 21 और 22 नवंबर को कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की चेतावनी भी दी है.

तेज हवाओं का अलर्ट

इसके अलावा, 21 और 24 नवंबर को 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है, जबकि 21 से 23 नवंबर के दौरान हवा की रफ्तार बढ़कर 50 से 60 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है. समुद्री क्षेत्रों के लिए यह स्थिति चुनौतीपूर्ण हो सकती है. तापमान के मोर्चे पर, सेंट्रल इंडिया में अगले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी की संभावना है.

नॉर्थ-वेस्ट इंडिया में अगले 24 घंटों में तापमान में अधिक बदलाव नहीं होगा, लेकिन इसके बाद अगले छह दिनों में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की जा सकती है. वेस्ट इंडिया में भी न्यूनतम तापमान अगले पांच दिनों में धीरे-धीरे बढ़ेगा. देश के अन्य भागों में तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि 21 और 22 नवंबर को पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड वेव की स्थिति बनी रह सकती है.

Related Articles

Back to top button