पीएम मोदी ने उडुपी में 1 लाख लोगों के साथ किया गीता का पाठ! श्री कृष्ण मठ में बोले- ‘विश्व ने भारत की दिव्यता देख ली’, कर्नाटक में बड़ा संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के कृष्ण मंदिर के सामने बने सुवर्ण तीर्थ मंडप का भी उद्घाटन किया. इसके साथ ही उन्होंने पवित्र कनकना किंडी के लिए कनक कवच (सोने का आवरण) समर्पित किया. माना जाता है कि यह एक पवित्र खिड़की है जिससे संत कनकदास को भगवान कृष्ण के दिव्य दर्शन हुए थे. उडुपी में श्री कृष्ण मठ की स्थापना 800 साल पहले द्वैत वेदांत दर्शन के संस्थापक श्री माधवाचार्य ने की थी. उडुपी में जगद्गुरु श्री श्री सुगुनेंद्र तीर्थ स्वामीजी ने विश्व गीता पर्याय लक्ष्य कंठ गीता परायण में PM नरेंद्र मोदी का अभिनंदन किया. उन्होंने संस्कृत में कहा कि हमारे नरेंद्र मोदी महोदय भारत के भाग्य-विधाता हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इतने गुरुओं की उपस्थिति मेरे लिए सौभाग्य की बात है. प्रधानंत्री मोदी ने कहा कि मैं अभी तीन दिन पहले ही कुरुक्षेत्र में था.उन्होंने कहा कि आज जब एक लाख लोगों ने एकसाथ गीता के श्लोक पढ़े तो मानों भारत के लोगों ने सहस्त्र वर्षों की दिव्यता का साक्षात दर्शन भी किया है. मैं अभी पिछले ही वर्ष द्वारकाधीश में समुद्र के अंदर दर्शन कर वहां से भी आशीर्वाद लेकर आया था.






