ब्रेकिंग
टिकी रही 'दे दे प्यार दे 2': तीसरे वीकेंड में भी दर्शकों ने दिखाया प्यार, जानें अजय-माधवन की जोड़ी न... इमरान खान को लेकर PTI के प्रदर्शन से हिली शहबाज सरकार! खैबर पख्तूनख्वा में गवर्नर शासन लगाने पर विचा... GDP के आंकड़ों ने दिया बूस्टरडोज! शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, निवेशकों ने एक दिन में कमाए $3$ ल... Flipkart Buy Buy Sale 2025 की तारीख का ऐलान! 5 दिसंबर से होगी शुरू, स्मार्टफोन, लैपटॉप और अप्लायंसेज... आज है गीता जयंती! इस खास दिन पर करें इस महामंत्र का पाठ, आप पर बरसेगी भगवान श्रीकृष्ण की विशेष कृपा सर्दी में घर पर बनाएं एकदम हेल्दी पीनट बटर! बाजार से बेहतर और शुद्ध, यहां जानें आसान रेसिपी और टिप्स चिराग पासवान ने किया बड़ा दावा! बिहार की सियासत में हलचल तेज, कांग्रेस ने भड़कते हुए किया पलटवार, ते... 'मेरी चारों बेटियों का ख्याल रखना…'! मुरादाबाद के BLO का मौत से पहले का भावुक वीडियो वायरल, परिवार क... उत्तराखंड में डॉक्टरों की रिकॉर्ड तोड़ सैलरी! धामी सरकार ने 7 लाख रुपये प्रति माह तक बढ़ाई तनख्वाह, ... दिसंबर का पहला हफ्ता: कहां बारिश, कहां कोहरा? तमिलनाडु-आंध्र प्रदेश में हो सकती है बारिश, हिमाचल में...
मनोरंजन

टिकी रही ‘दे दे प्यार दे 2’: तीसरे वीकेंड में भी दर्शकों ने दिखाया प्यार, जानें अजय-माधवन की जोड़ी ने कितने करोड़ बटोरे

De De Pyaar De 2 Box Office Collection: बॉलीवुड सुपरस्टार अजय देवगन की कई सारी फिल्में सिनेमाघरों में साल 2025 में रिलीज हुईं. उनकी हालिया रिलीज फिल्म दे दे प्यार दे 2 सिनेमाघरों में लगी हुई है और अभी भी इसकी कमाई जारी है. फिल्म की रिलीज को तीन वीकेंड पूरे हो चुके हैं. शुरुआत में तो ऐसा लगा था कि ये फिल्म अच्छा परफॉर्म करेगी. लेकिन बीच में इसकी कमाई में गिरावट देखने को मिली. अब ये फिल्म औसत 1 करोड़ के आसपास हर दिन कमा रही है. लेकिन अभी भी फिल्म 100 करोड़ रुपए के कलेक्शन तक नहीं पहुंच सकी है.

इस फिल्म के पहले पार्ट ने काफी अच्छी कमाई की थी और तबू के साथ अजय देवगन की जोड़ी रंग लाई थी. लेकिन इस फिल्म का दूसरा पार्ट कोई खास कमाल करता नजर नहीं आ रहा है. फिल्म में पहले जैसा चार्म नहीं है. इसके कलेक्शन से ये साफ तौर पर दिखाई दे रहा है. आइए जानते हैं कि फिल्म का अब तक का लेखा-जोखा कैसा है.

दे दे प्यार दे 2 ने कितने रुपए कमाए?

अजय देवगन की फिल्म ने पहले हफ्ते अच्छा कलेक्शन किया था और 51.1 करोड़ रुपए कमा लिए थे. लेकिन दूसरे हफ्ते फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट देखने को मिली और फिल्म 16.4 करोड़ रुपए ही कमा सकी. फिल्म ने रिलीज के तीसरे वीकेंड में मात्र 3.60 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन किया है. मतलब की फिल्म की कमाई में अब ज्यादा दम नजर नहीं आ रहा है. हालांकि फिल्म ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसका ओवरसीज कलेक्शन 23 करोड़ रुपए का रहा है.

वहीं फिल्म का 16 दिनों का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 106.20 करोड़ रुपए का हो चुका है. इसके अलावा अगर फिल्म के 17वें दिन की कमाई के आंकड़े को मिला लिया जाए तो इसका कलेक्शन 1.40 करोड़ रुपए का रहा है. ऐसे में फिल्म का कुल कलेक्शन 107.60 करोड़ रुपए का हो चुका है जबकी अभी फिल्म का 17वें दिन का ओवरसीज कलेक्शन नहीं आया है.

दे दे प्यार दे 2 हिट या फ्लॉप?

दे दे प्यार दे 2 फिल्म का बजट रिपोर्ट्स के मुताबिक 100 करोड़ के आसपास का बताया जा रहा है. फिल्म को शुरू में तो फैंस का काफी सपोर्ट मिला. इसके बाद फिल्म की कमाई में गिरावट देखने को मिली और 17 दिनों में ये फिल्म अपना बजट रिकवर कर पाई. मगर इसी के साथ फिल्म के हिट होने की उम्मीद भी खत्म हो गई.

अब फिल्म के लिए आगे की राह इतनी आसान नहीं होगी और इसके लिए एक दिन में 1 करोड़ रुपए का कलेक्शन करना भी अब टेड़ी खीर होगा. ऐसे में फिल्म से अब ज्यादा उम्मीद लगाना बेईमानी होगी. वहीं इसकी तुलना में पहले पार्ट का कलेक्शन शानदार था और फिल्म सुपरहिट रही थी. फिल्म ने अपने बजट से दुगना बताया था.

Related Articles

Back to top button