हरियाणा
सालगिरह के अगले दिन की थी पत्नी की हत्या, अब दोषी पति को मिली ये सजा

हिसार : मंगाली मोहब्बत गांव में 2 साल पहले 30 वर्षीय अनिता की शादी की सालगिरह के अगले दिन हत्या कर शव तोशाम में फेंकने के दोषी पति अमित उर्फ मितिया को एएसजे निशांत की कोर्ट ने उम्रकैद व 15 हजार रुपए जुर्माना भरने की सजा सुनाई है।
अमित ने वारदात को अंजाम देकर पत्नी की गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया था। खुलासा तब हुआ था, जब अमित ने घर में जहर पीकर मरने का ड्रामा करते हुए परिवार से झगड़ा किया था।






