देश
लॉकडाउन: सीएपीडी ने केन्द्र द्वारा घोषित मुफ्त राशन का वितरण शुरू

साम्बा : कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए 3 मई तक घोषित लॉकडाउन के चलते केन्द्र सरकार द्वारा वार्डों में गरीबों को मुफ्त राशन देने की घोषणा की गई थी। इसी के मद्देनजर आज खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा विजयपुर में वार्ड-1, 2, और 3 के जरूरतमंदों में मुफ्त राशन वितरण का काम शुरू किया गया। विभाग के कर्मियों के साथ ही नगर पालिका के अध्यक्ष दीपक कुमार व संबंाधित वार्डों के सदस्य भी मौजूद रहे जिनकी मौजूदगी में राशन वितरण का काम शुरू किया गया। नपा अध्यक्ष दीपक कुमार ने इसके लिए केन्द्र की मोदी सरकार का आभार व्यक्त किया और बताया कि फिलहाल इस योजना के तहत राशन कार्ड में प्रत्येक सदस्य को 5 किलोग्राम चावल वितरित किए गए हैं, लेकिन जल्द ही दाल भी वितरित की जाएगी। इस मौके पर पुलिस की भी तैनाती कर सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया।






