ब्रेकिंग
अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास... आलीशान लाइफस्टाइल और काली कमाई": करोड़ों की गाड़ियां, महंगी शराब और फर्जीवाड़ा; कॉल सेंटर घोटाले का ... दोषी पर सजा नहीं": पत्नी ने पति पर किया तलवार से वार, फिर भी कोर्ट ने क्यों दी रिहा करने की मोहलत? महायुति में 'सीट शेयरिंग' का खेल: 200 सीटों पर बनी बात, बाकी 27 पर फडणवीस और शिंदे करेंगे आखिरी फैसल... NCR वालों ने ली राहत की सांस: AQI में सुधार के बाद CAQM का बड़ा फैसला, निर्माण कार्यों और भारी वाहनों... कब्जा करने वालों की खैर नहीं": यूपी विधानसभा में सीएम योगी की दहाड़— 'गरीब की जमीन पर हाथ डाला तो बु... भक्ति के सफर का दुखद अंत: उज्जैन से लौट रहे परिवार पर पलटा मौत का कंटेनर, कोटा के पास दो जिंदगियां ख... बलात्कारी आजाद, न्याय शर्मसार": हाई कोर्ट के फैसले पर पीड़िता का प्रहार, अब सुप्रीम कोर्ट में होगी आ... खाकी के साये में खूनी खेल: पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर पर अंधाधुंध फायरिंग, हरिद्वार में मचा हड़कंप बलात्कारी को जमानत, डर में पीड़िता… कुलदीप सिंह सेंगर की बेल पर भड़के राहुल गांधी
देश

मजहब के नाम पर बंटवारा बर्दाश्त नहीं!” ममता बनर्जी का बीजेपी पर बड़ा आरोप- पैसों के दम पर मुस्लिम वोट बैंक तोड़ने की हो रही साजिश

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी पैसों के दम पर बंगाल में मुसलमानों को बांटने की कोशिश कर रही है और इसके दम पर राजनीति करना चाहती है. मैं उस दिन इसे रोक दूंगी, जब बीजेपी को देश से खत्म कर दिया जाएगा. मैं बीजेपी को देश से खत्म करके ही दम लूंगी. ममता ने कहा कि अगर मैं बंगाल जीतती हूं, तो मैं उनसे दिल्ली छीन लूंगी.

दरअसल, बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं. इससे पहले वहां SIR को लेकर जबरदस्त बवाल चल रहा है. ममता लगातार बीजेपी और चुनाव आयोग पर हमलावर है. ममता ने कहा कि बीजेपी वाले हमारा वोट देने का अधिकार छीनना चाहते हैं, तानाशाही चल रही है.

ये सब 2026 में BJP को जिताने के लिए हो रहा

ममता ने कहा कि 58 लाख नाम हटाने के बाद भी वे 1.5 करोड़ नाम डिलीट करना चाहते हैं. चुनाव आयोग हर 2 दिन में निर्देश बदल रहा है. ये सब 2026 में BJP को जिताने के लिए हो रहा है. कई वोटर रोज परेशान हो रहे हैं. ऐप में गड़बड़ी है. SIR और ऐप के लिए कोई SOP नहीं है. यह असंवैधानिक और अलोकतांत्रिक है. 2002 में बंगाल में कितने डिलीवरी इंस्टीट्यूशन थे? 43 साल पहले बर्थ सर्टिफिकेट कहां था? उन्होंने चुनाव आयोग का जमीन पर कोई कंट्रोल नहीं है. गुजरात से केंद्र सरकार के कर्मचारी बंगाल में वोट करवाने क्यों आएंगे? क्या यह लोकतंत्र है? जो लोग महात्मा का नाम हटाते हैं, वे देश से कितना प्यार करते हैं, यह सवालिया निशान है.

ममता ने BLA को दिया ये आदेश

ममता ने कहा कि असली वोटर्स की तो मैपिंग भी नहीं हुई है. आज CPM को समझ आएगा कि उन्होंने 2002 में क्या गलतियां की थीं. ममता ने BLA2 को हर ब्लॉक और दूसरे इलाकों के अंदरूनी हिस्सों में जाकर यह देखने का आदेश दिया है कि किसका नाम हटाया गया है. वे 6 लोगों की टीम बनाएंगे और ERO को रिपोर्ट सौंपेंगे. जिनके पास मांगे गए 11 डॉक्यूमेंट्स का कोई सबूत नहीं है, उन्हें परमानेंट रेजिडेंशियल सर्टिफिकेट दिया जाएगा. उसके लिए अप्लाई करें.

एक बंगाली के मुकाबले 10 गैर-बंगाली

ममता ने कहा कि BLA 1 और 2 हमसे संपर्क करें. सभी को यह देखना चाहिए कि सुनवाई के दौरान वोटर्स को परेशान न किया जाए. कई काउंसलर काम नहीं करते और पार्टी को परेशान करते हैं. मैं नए ब्लॉक प्रेसिडेंट बनाऊंगी. BJP ने पश्चिम बंगाल में वोटर लिस्ट में 1:10 के अनुपात में गैर-बंगाली लोगों को शामिल किया है. एक बंगाली के मुकाबले 10 गैर-बंगाली हैं. अपने वोटर को पहचानें. उनकी पहचान जानें. जो लोग ECI के जरिए लोगों को धमकी दे रहे हैं, मैं उन्हें भरोसा दिलाती हूं कि उन्हें बंगाल में नौकरी मिलेगी.

बीजेपी को बंगाल में कदम मत रखने दो

ममता ने कहा कि बीजेपी को बंगाल में कदम मत रखने दो. नेता नहीं कर सकते, कार्यकर्ता और समर्थक कर सकते हैं. अगर आप हमारा साथ देते हैं, तो यह लड़ाई अस्तित्व की लड़ाई है. अगर आप जीना चाहते हैं तो बीजेपी को हमेशा के लिए बंगाल से हटा दो.

Related Articles

Back to top button