ब्रेकिंग
अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास... आलीशान लाइफस्टाइल और काली कमाई": करोड़ों की गाड़ियां, महंगी शराब और फर्जीवाड़ा; कॉल सेंटर घोटाले का ... दोषी पर सजा नहीं": पत्नी ने पति पर किया तलवार से वार, फिर भी कोर्ट ने क्यों दी रिहा करने की मोहलत? महायुति में 'सीट शेयरिंग' का खेल: 200 सीटों पर बनी बात, बाकी 27 पर फडणवीस और शिंदे करेंगे आखिरी फैसल... NCR वालों ने ली राहत की सांस: AQI में सुधार के बाद CAQM का बड़ा फैसला, निर्माण कार्यों और भारी वाहनों... कब्जा करने वालों की खैर नहीं": यूपी विधानसभा में सीएम योगी की दहाड़— 'गरीब की जमीन पर हाथ डाला तो बु... भक्ति के सफर का दुखद अंत: उज्जैन से लौट रहे परिवार पर पलटा मौत का कंटेनर, कोटा के पास दो जिंदगियां ख... बलात्कारी आजाद, न्याय शर्मसार": हाई कोर्ट के फैसले पर पीड़िता का प्रहार, अब सुप्रीम कोर्ट में होगी आ... खाकी के साये में खूनी खेल: पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर पर अंधाधुंध फायरिंग, हरिद्वार में मचा हड़कंप बलात्कारी को जमानत, डर में पीड़िता… कुलदीप सिंह सेंगर की बेल पर भड़के राहुल गांधी
बिहार

गोपालगंज में थावे मंदिर चोरी का खुलासा, जेल से छूटते ही गर्लफ्रेंड के पास पहुंचा आरोपी

बिहार के गोपालगंज जिले में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ मां थावे भवानी मंदिर में हुई करोड़ों की चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. यह मंदिर हिंदुओं की आस्था का प्रतीक जाता है, जहां हर दिन हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचते हैं. बीते 17 दिसंबर को मंदिर के गर्भगृह से करीब एक करोड़ रुपये मूल्य के आभूषण और दान पात्र चोरी कर लिए गए थे. पुलिस ने मुख्य आऱोपी दीपक को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस की पूछताछ में दीपक ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए गोपालगंज पुलिस ने एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया था. जांच के दौरान पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के जमानिया निवासी दीपक राय को गोपालगंज के इटवा इलाके से गिरफ्तार किया. पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाले खुलासे किए. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने पहले ही गर्लफ्रेंड को बता दिया था कि वह कुछ बड़ा करने वाला है. अब पुलिस उसकी गर्लफ्रेंड की भी तलाश में जुट गई है.

दीपक पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा

पुलिस ने आरोपी दीपक के पास से चोरी में इस्तेमाल किया गया कटर, मोबाइल और जैकेट बरामद किया है. हालांकि चोरी किए गए आभूषण अभी बरामद नहीं हो सके हैं. पुलिस आरोपी के साथियों और आभूषणों की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. जांच में सामने आया है कि दीपक राय पहले भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. वह मार्च 2025 में उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में स्थित शीतला माता मंदिर में चोरी के मामले में जेल जा चुका था और 13 नवंबर को ही जेल से रिहा हुआ था.

जेल से छूटने के बाद आरोपी ने थावे भवानी मंदिर को निशाना बनाने की पूरी तैयारी की. उसने गूगल सर्च के जरिए मंदिर के स्ट्रक्चर, गर्भगृह की स्थिति और माता के आभूषणों से जुड़ी जानकारियां जुटाईं. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने चोरी की योजना बनाने से पहले यूट्यूब पर कई क्राइम सीन वीडियो देखे और पुलिस से बचने के तरीकों को समझने के लिए एक वेब सीरीज का भी सहारा लिया.

पहले मंदिर में रेकी की थी

गोपालगंज के पुलिस अधीक्षक अवधेश दीक्षित ने बताया कि आरोपी ने 10 और 11 दिसंबर को अपने एक साथी के साथ मंदिर की रेकी की थी. पूरी योजना तैयार करने के बाद 17 दिसंबर की सुबह उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। घटना के दिन आरोपी बाइक से मंदिर पहुंचा था और वारदात से पहले उसने अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया था, ताकि उसकी लोकेशन ट्रेस न हो सके. एसपी ने बताया कि पुलिस आरोपी की गर्लफ्रेंड की तलाश कर रही है और गिरोह के अन्य सदस्यों को पकड़ने की कोशिश में जुटी है.

Related Articles

Back to top button