ब्रेकिंग
अब सिर्फ चेहरा नहीं, रणनीतिकार भी": नए साल में कांग्रेस का पावर बैलेंस बदलेगा, प्रियंका गांधी के पास... आलीशान लाइफस्टाइल और काली कमाई": करोड़ों की गाड़ियां, महंगी शराब और फर्जीवाड़ा; कॉल सेंटर घोटाले का ... दोषी पर सजा नहीं": पत्नी ने पति पर किया तलवार से वार, फिर भी कोर्ट ने क्यों दी रिहा करने की मोहलत? महायुति में 'सीट शेयरिंग' का खेल: 200 सीटों पर बनी बात, बाकी 27 पर फडणवीस और शिंदे करेंगे आखिरी फैसल... NCR वालों ने ली राहत की सांस: AQI में सुधार के बाद CAQM का बड़ा फैसला, निर्माण कार्यों और भारी वाहनों... कब्जा करने वालों की खैर नहीं": यूपी विधानसभा में सीएम योगी की दहाड़— 'गरीब की जमीन पर हाथ डाला तो बु... भक्ति के सफर का दुखद अंत: उज्जैन से लौट रहे परिवार पर पलटा मौत का कंटेनर, कोटा के पास दो जिंदगियां ख... बलात्कारी आजाद, न्याय शर्मसार": हाई कोर्ट के फैसले पर पीड़िता का प्रहार, अब सुप्रीम कोर्ट में होगी आ... खाकी के साये में खूनी खेल: पुलिस कस्टडी में गैंगस्टर पर अंधाधुंध फायरिंग, हरिद्वार में मचा हड़कंप बलात्कारी को जमानत, डर में पीड़िता… कुलदीप सिंह सेंगर की बेल पर भड़के राहुल गांधी
बिहार

बिहार में सर्दी का कहर जारी, अगले 5 दिन राहत नहीं; 31 दिसंबर तक स्कूल बंद

बिहार इस वक्त कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चपेट में है. राज्य के लगभग सभी जिलों में सुबह-शाम गला देने वाली ठंड और तेज चलने वाली हवाओं ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. ऊपरी हिमालय और राजस्थान की ओर से आ रही सर्द हवाओं ने पूरे बिहार को अपनी आगोश में ले लिया है. मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 4 से 5 दिनों तक ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाओं और कोहरे की वजह से तापमान सामान्य से काफी नीचे बना हुआ है.

राज्य के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच गया है, जबकि अधिकतम तापमान भी 16 डिग्री सेल्सियस के करीब सिमट गया है. रात के समय ठंड का असर सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. सुबह के वक्त घना कोहरा छाया रहने से दृश्यता भी कम हो रही है, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हो रहा है. मौसम विभाग के ताजा आंकड़ों के अनुसार, नालंदा जिले का राजगीर इलाके इस समय बिहार का सबसे ठंडा स्थान दर्ज किया गया है.

राजगीर में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान

राजगीर में न्यूनतम तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकॉर्ड किया गया. वहीं भागलपुर का सबौर भी 8 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा रहा है. इसके अलावा गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और पूर्णिया जैसे जिलों में भी तापमान लगातार गिर रहा है. भीषण ठंड को देखते हुए जिला प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी है. राज्य के कई जिलों में कक्षा 8वीं तक के सभी सरकारी और निजी स्कूल 31 दिसंबर तक बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.

स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव

वहीं उच्च कक्षाओं में स्कूलों की टाइमिंग बदली गई है, ताकि छात्रों को सुबह की ठंड से बचाया जा सके. राज्य के अधिकांश जिले में कोहरा और कोल्ड डे का असर देखने को मिल रहा है. सुबह के समय कोहरे के कारण वाहन चालकों को ड्राइविंग करने में परेशानी हो रही है. वहीं रेल और हवाई परिचालन पर भी आंशिक असर हो रहा है. खुले में काम करने वाले मजदूर, रिक्शा चालक और ठेला-खोमचा वाले सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.

मौसम विभाग और स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बिना जरूरत सुबह-शाम घर से बाहर न निकलें, कंपा देने वाली ठंड में बुजुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखें. गर्म कपड़े पहनें और अलाव का सहारा लें. ठंड से जुड़ी किसी भी परेशानी पर तुरंत डॉक्टर की सलाह लें. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने तक ठंड का असर बना रहेगा, नए साल की शुरुआत भी ठंड और कोहरे के बीच होने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button